Anjali Merchant: राधिका मर्चेंट की बहन अंजलि मर्चेंट भी हैं बिजनेसवुमन, जानें क्या करती हैं वो
Radhika Merchant Sister: वीरेन मर्चेंट की बड़ी बेटी और राधिका मर्चेंट की बहन अंजलि मर्चेंट भी एक सफल बिजनेसवुमन हैं. उन्होंने साल 2020 में कारोबारी अमन मजीठिया से शादी की है.
![Anjali Merchant: राधिका मर्चेंट की बहन अंजलि मर्चेंट भी हैं बिजनेसवुमन, जानें क्या करती हैं वो Radhika Merchant sister Anjali Merchant is a successful businesswoman know more about her Anjali Merchant: राधिका मर्चेंट की बहन अंजलि मर्चेंट भी हैं बिजनेसवुमन, जानें क्या करती हैं वो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/10/01bb38defbd91d581ccb0ce23b9274b01720621692781279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anjali Merchant Majithia: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (Bandra Kula Complex) के जियो वर्ल्ड कंवेंशन सेंटर में शादी करने वाले हैं. इस शादी को लेकर कई महीनों से जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं.
इसी बीच शादी से पहले होने वाली रस्में भी लगातार चल रही हैं. इनमें राधिका मर्चेंट बेहद खूबसूरत लग रही हैं. रस्मों के दौरान राधिका के साथ अक्सर उनकी बड़ी बहन अंजलि मर्चेंट भी नजर आती है. आइए जानते हैं अंजलि मर्चेंट क्या करती हैं और उनकी नेट वर्थ कितनी है.
अंजलि के पति अमन मजीठिया हैं बड़े कारोबारी
राधिका मर्चेंट की बड़ी बहन अंजलि मर्चेंट खूबसूरती के मामले में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को भी मात देती हैं. उनकी शादी चार साल पहले साल 2020 में अमन मजीठिया के साथ हुई थी. अमन मजीठिया एक जाने माने कारोबारी हैं. अंजलि का जन्म साल 1989 में मुंबई में हुआ था. उन्होंने गुजरात के कच्छ में कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल से स्कूलिंग की है. इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री इकोल मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल से प्राप्त की है. बाद में उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए किया है. वह राधिका से उम्र में छह साल बड़ी हैं.
पिता की कंपनी में डायरेक्टर हैं अंजलि
अंजलि मर्चेंट ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में एडवरटाइजिंग इंटर्नशिप के साथ की थी. इसके बाद साल 2012 में उन्होंने अपने पिता वीरेन मर्चेंट के बिजनेस में कदम रखने का फैसला किया. साल 2018 में अंजलि हेयर स्टाइलिंग कंपनी Dryfix की को फाउंडर बनी थीं. यह कंपनी बॉलीवुड की कई स्टार्स को अपनी हेयर स्टाइलिंग सर्विसेज देती है. साल 2021 में उन्होंने अपने पिता की कंपनी एनकॉर हेल्थकेयर और माइलॉन मेटल्स के डायरेक्टर का पद संभाला है. उनकी शादी करोड़पति बिजनेसमैन अमन मजीठिया से हुई है. अमन 'विटली' के फाउंडर हैं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)