Radiant Cash Management IPO: रिटेल कैश मैनेजमेंट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज का आईपीओ इस हफ्ते खुलने जा रहा है. आईपीओ 23 दिसंबर को आनेदन के लिए खुलेगा और निवेशक 27 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे. 


रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज ने 94 से 99 रुपये प्रति शेयर आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स किया है. निवेशक 150 शेयर के लिए कम से कम आवेदन कर सकते हैं और उसके बाद उसके मल्टीपल में आवेदन कर सकते हैं.  इस आईपीओ में 60 करोड़ फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल के तहत 3.31 शेयर्स कंपनी के प्रोमोटर्स और निवेशक द्वारा ऑफलोड किए जायेंगे. 


आईपीओ में फ्रेश इश्यू के जरिए जुटाने जाने वाले रकम से वर्किंग कैपिटल की फंडिंग जरुरतों को पूरा किया जाएगा. इसके अलावा खास तरह के वैन को खरीदने और जनरल कॉरपोरेट जरुरतों को पूरा करने पर खर्च किया जाएगा. 


2005 में रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज की स्थापना की गई थी जो बैंकों फाइनैंशियल संस्थानों, संगठित रिटेल और ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए रिटेल कैश मैनेजमेंट सर्विसेज का काम करती है. कंपनी अपने क्लाइंट्स के लिए कैश के कलेक्शन से लेकर डिलिवरी का काम करती है. 


कंपनी के वित्तीय नतीजों पर गौर करें तो 2021-22 में कंपनी का रेवेन्यू 286.97 करोड़ रुपये रहा था जिसपर 38.21 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. वहीं उसके पहले वित्त वर्ष 2020-21 में 224.16 करोड़ रुपये का रेवेन्यू रहा था जिसपर 32.43 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. 


आईपीओ में 50 फीसदी कोटा संस्थागत निवेशकों के लिए, 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और 35 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है. 


ये भी पढ़ें 


Tax On Cars: कार इंडस्ट्री के इस दिग्गज ने बताया, क्यों भारत के लोग नहीं खरीद पा रहे हैं सपनों की कार!