Multibagger Stocks: इस कंपनी ने अपने निवेशकों को बना दिया करोड़पति, दिया 128 गुना का तगड़ा रिटर्न
Multibagger Stock: इस कंपनी ने अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है. पिछले 6 महीने में कंपनी ने निवेशकों को 35 फीसदी का रिटर्न दिया है. आइए जानते हैं इस बारे में.
Multibagger Stocks: 8PM व्हिस्की और मैजिक मोमेंट्स वोडका बनाने वाली बड़ी कंपनी रेडिको खेतान (Radico Khaitan) ने लॉग टर्म में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. इसमें निवेश करके इंवेस्टर्स करोड़पति बन चुके है. वहीं पिछले 6 महीने की बात करें तो इस शेयर ने निवेशकों को 35 फीसदी तक रिटर्न दिया है. वहीं हफ्ते आखिरी कारोबारी दिन में यह 1,003.05 पर बंद हुआ है. वहीं इस शेयर के मार्केट कैप (Share Market Cap) के प्राइस की बात करें तो यह 13,338.64 करोड़ रुपये का है. इस शेयर की खास बात ये है कि अपनी लिस्टिंग के बाद लंबी अवधी में इस शेयर ने करीब 128 गुना तक का रिटर्न दिया है. इस कारण शेयर मार्केट में इस कंपनी के शेयर को मल्टीबैगर शेयर (Multibagger Stock) माना जाता है. हम आपको इस शेयर की पूरी हिस्ट्री के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
निवेशकों को इतने साल में दिया 128 गुना तक रिटर्न
रेडिको खेतान लिमिटेड (Radico Khaitan Limited Shares) के शेयर पहली बार शेयर मार्केट में 19 साल पहले साल 2003 में लिस्टेड हुए थे. उस समय इस शेयर का प्राइस 7.78 रुपये प्रति शेयर था. अब यह शेयर करीब 1,000 रुपये के आसपास बना हुआ है. ऐसे में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 130 गुना से ज्यादा का रिटर्न दिया है. ऐसे में अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 1 लाख रुपये साल 2003 में निवेश किए होंगे तो इसमें अब 1.30 करोड़ रुपये का मोटा फंड अपने निवेशकों को रिटर्न में मिला होगा. इसे शेयर ने निवेशकों को लॉग टर्म जबरदस्त रिटर्न दिया है. वहीं शॉर्ट टर्म की अगर बात करें तो इस शेयर ने पिछले 6 महीने में करीब 35 फीसदी का रिटर्न दिया है.
साल 2022 में कंपनी का कैसा रहा रिकॉर्ड
साल 2022 में इस शेयर का सबसे ऊंचा स्तर 1300 के करीब था. इसके बाद जबरदस्त बिकवाली के कारण शेयर के प्राइस में मई के महीने में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई और यह केवल 731 तक पहुंच गया. इसके बाद एक बार फिर शेयरों में तेजी देखने को मिली और यह अब 1000 से ऊपर पर बना हुआ है. आखिरी कारोबारी दिन यह 1003 रुपये पर बंद हुआ है.
यहां जानें कंपनी के डिटेल्स
रेडिको खेतान लिमिटेड का नाम उन दिग्गज कंपनियों में शामिल है जो देश में सालों से विदेशी Liquor बना रही है. पहले इस कंपनी का नाम रामपुर डिस्टलरी था. यह भारत में 1943 से ही शराब बनाकर बेच रही है. बाद में इसका नाम रेडिको खेतान लिमिटेड हो गया है. यह कंपनी देश के कुछ टॉप वोदका-व्हिस्की ब्रांड्स को चलाती है. इसका नाम है 8PM Whisky, Contessa XXX Rum, Old Admiral Brandy और Magic Moments Vodka जैसे 15 ब्रांड्स शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)