विकास की राह पर दुनिया का भरोसा जीतने के लिए उदार लोकतंत्र जरूरी, रघुराम राजन ने क्यों कही ये बात
Raghuram Rajan: भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गर्वनर रघुराम राजन ने कहा कि भारत के विकास की राह पर अपनी शक्तियों का लाभ उठाने के लिए उदार लोकतंत्र रखना जरूरी है.
Raghuram Rajan: भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गर्वनर रघुराम राजन ने कहा कि भारत के विकास की राह अपनी आंतरिक शक्तियों का लाभ उठाने और वैश्विक आपूर्ति चेन के लिए सहिष्णुता और सभी के लिए सम्मान की ऐतिहासिक संस्कृति के निर्माण में महत्वपूर्ण हैं. रघुराम राजन ने कहा कि भारत के पास सर्विस सेक्टर में दुनिया का लीडर बनने की क्षमता है.
आरबीआई के पूर्व गर्वनर रघुराम राजन ने कहा कि भारत को एक लीडर की भूमिका निभाने के लिए दुनिया का भारोसा जीतने के लिए देश के उदार लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने की आवश्यकता थी. उन्होंने कहा कि सरकार को इसकी ओर कदम बढ़ाना चाहिए.
चीन से कंपटीशन के लिए इन चीजों पर हो फोकस
रघुराम राजन ने कहा कि चीन जैसे सस्ते विनिर्माण के साथ कंपटीशन के लिए भारत को कुछ खास पहलुओं पर केंद्रीत होना चाहिए. उन्होंने कहा कि भरोसेमंद विश्वसनीय वैश्विक आपूर्तिकर्ता के रूप में विनिर्माण या सर्विस पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है.
दुनिया का भरोसा जीतने के लिए ये आवश्यक
पीटीआई के मुताबिक, राजन ने कहा कि अगर हम विनिर्माण सेवा आधारित विकास की राह पर चलना है तो हमारी स्वतंत्र न्यायपालिका, हमारा उदार लोकतंत्र ये फायदा पहुंचा सकते हैं. रघुराम राजन ने कहा कि दुनिया का भरोसा जीतने के लिए यह आंतरिक रूप से आवश्यक है. उन्होंने कहा कि हम लोकतंत्र चाहते हैं, लेकिन ये भी चाहते हैं कि लोकतंत्र दुनिया को यह विश्वास दिलाने में सक्षम हो कि दुनिया भरोसा कर सकती है.
राजन ने बताया कैसे बन सकते हैं ग्लोबल लीडर
रघुराम राजन ने कहा कि देश का ध्यान लोकतंत्र पर होना चाहिए ओर चिपस जैसे पहले से मौजूद चीजों के निर्माण से परे देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर आप हाई क्वालिटी वाले एक साल में 10 हजार इंजीनियरों को पैदा करते हैं हम चिप डिजाइन में एक ग्लोबल लीडर बनकर उभर सकते हैं.
ये भी पढ़ें