Raghuram Rajan: भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने उनके हवाले से निवेश की सलाह को लेकर चलाये जा रहे फेक वीडियो में फर्जी दावों को लेकर आगाह किया है. उन्होंने निवेशकों से खास शेयरों और निवेश की सलाह वाले इन फेक वीडियो पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. रघुराम राजन ने कहा कि उन्होंने कभी भी नागरिकों को निवेश की सलाह नहीं दी है और ना किसी स्टॉक का कभी प्रचार किया है.


सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर रघुराम राजन ने लिखा, मुझे जानकारी है कि कुछ खास शेयरों में निवेश की सलाह को लेकर मेरे ऊपर बनाया गया विडियो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है जो पूरी तरह फेक है.. उन्होंने कहा मैं कभी भी किसी भी नागरिक को इंवेस्टमेंट से जुड़े सुझाव नहीं देता हूं और ना कभी भी किसी स्टॉक का प्रचार नहीं किया है. उन्होंने कार्रवाई करने वाले सस्थाओं के पास इसकी शिकायत करने को कहा है.


राजन बोले, हर व्यक्ति की अपनी फाइनेंशियल जरूरतें और जोखिम लेने की क्षमता है. उन्होंने कहा, जो निवेशक बैंक डिपॉजिट्स, बॉन्ड, और म्यूचुअल फंड्स और ईटीएफ के जरिए स्टॉक्स जैसे डायवर्सिफायड पोर्टफोलियो को होल्ड करते हैं वैसे निवेशक उन निवेशकों से बेहतर हालत में होते हैं जो किसी खास शेयर या स्टॉक ऑप्शंस में निवेश करते हैं. उन्होंने कहा, हो सकता है कि आप बेहद भाग्यशाली हों और अमीर दिखें, लेकिन ज्यादा संभावना ये है कि बाद वाली रणनीति के बाद आप अधिक गरीब हो जाएं. उन्होंने उन वीडियो पर ध्यान नहीं देने की अपील की है जिसमें उन्हें किसी खास स्टॉक के बारे में प्रचार करते हुए बताया गया है.  



रघुराम राजन ने 24 जून 2024 को ही लिंक्डइन पर ये पोस्ट लिखा है. उनके इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट भी किया है. एक यूजर संकरण रघुनाथन ने लिखा, मैंने भी ये वीडियो देखे और मैं समझ गया कि ये फेक है. उन्होंने अपने पोस्ट में रघुराम राजन के इस कथन से असहमति जताई कि जो निवेशक खास स्टॉक या ऑप्शन नहीं खरीदते वो बेहतर होते हैं और सीधे स्टॉक या ऑप्शन खरीदने वाले गरीब हो जाते हैं. अगर बेहतर ट्रेनिंग के बाद कोई व्यक्ति सीधे इक्विटी स्टॉक खरीदता है तो उसे अच्छा मुनाफा हो सकता है. रघुनाथन ने कहा, डायरेक्ट इक्विटी इंवेस्टमेंट से डरने की जरूरत नहीं है.    


ये भी पढ़ें 


Budget के बाद भारतीयों बाजारों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेश पकड़ेगी रफ्तार, ग्लोबल निवेशकों में भारत को लेकर बढ़ा उत्साह