Raghuram Rajan: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ 14 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लिया. राजस्थान के सवाई माधोपुर से गुजरते हुए इस यात्रा में आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने राहुल गांधी के साथ कदम बढ़ाए. इसी दौरान रघुराम राजन का एक इंटरव्यू भी सामने आया जिसमें रघुराम राजन ने अर्थव्यवस्था के कई पहलुओं पर चर्चा भी की.


रघुराम राजन ने दिए सवालों के जवाब


आज इकनॉमिक टाइम्स की एक खबर के मुताबिक रघुराम राजन ने फिर से भारत जोड़ो यात्रा के बारे में बात की है. उन्होंने इस सवाल का भी जवाब दिया कि क्या वो आने वाले समय में भारतीय राजनीति में कदम रखने वाले हैं, जानें रघुराम राजन ने और किन बातों का जवाब दिया है.


भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने की वजह पर दिया ये जवाब


रघुराम राजन ने ईटी नाऊ से बात करते हुए कहा कि उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा में इसलिए हिस्सा लिया क्योंकि एक नागरिक होने के नाते उन्हें ऐसा जरूरी लगा. उन्होंने कहा कि भारत की सबसे बड़ी ताकत इसका लोकतंत्र ही है लेकिन भारत में सामाजिक समरसता और सर्वधर्म समभाव की भावना पर खतरे दिख रहे हैं. एक भारतीय नागरिक होने के चलते वो देश के मुद्दों से परिचित हैं और इनको लेकर अपनी जिम्मेदारी समझते हैं, लिहाजा वो इस यात्रा में केवल एक भागीदार की तरह शामिल हुए. इसका कोई राजनीतिक अर्थ नहीं लगाया जाना चाहिए.


राजनीति में आने के सवाल पर रघुराम राजन ने क्या कहा- जानें


रघुराम राजन ने ये भी कहा कि उनकी राजनीति में आने की कोई योजना नहीं है, साथ ही उनके भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के पीछे की वजह पर जो कयास लगाए जा रहे हैं, उनका कोई आधार नहीं है.


अगले साल के आउटलुक पर रघुराम राजन का क्या है मानना


रघुराम राजन का राहुल गांधी ने भी इंटरव्यू लिया था और उसमें आरबीआई के पूर्व गवर्नर राजन ने कहा था कि अगले साल पूरी दुनिया में विकास दर में कमी देखी जाएगी. ब्याज दरों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है और इसका असर भारत पर भी पड़ने वाला है. भारत में भी ब्याज दरें बढ़ी हैं लेकिन भारत से किया जाने वाला निर्यात लगातार घट रहा है. भारत में जो महंगाई है वो कमोडिटी दामों में उछाल के चलते है, साग-सब्जियों की महंगाई देश के विकास के लिए नेगेटिव काम करेगी.


ये भी पढ़ें


Gold Rate: मिलेगी खुशखबरी! बजट के बाद सस्ता होगा सोना, जानिए सरकार का क्या है प्लान