BJP On Raghuram Rajan: भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर आ गए हैं. केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने रघुराम राजन पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने आरबीआई गवर्नर के पद पर रहते हुए पूरे बैंकिंग सिस्टम को बर्बाद कर रख दिया था.
रघुराम राजन को बताया असफल अर्थशास्त्री
राजीव चंद्रशेखर ने रघुराम राजन पर हमला बोलते हुए कहा कि वो तय कर लें क्या वो असफल राजनेता हैं या असफल अर्थशास्त्री ? उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि जब वे भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर पद पर थे तो उन्होंने पूरे बैंकिंग सिस्टम और फाइनैंशियल सेक्टर को बर्बाद कर रख दिया था.
रविशंकर प्रसाद ने कहा था प्रायोजित एक्सपर्ट
राजीव चंद्रशेखर पहले बीजेपी नेता नहीं हैं जिन्होंने रघुराम राजन पर हमला बोला है. इससे पहले वित्त वर्ष 2022-23 के 7.2 फीसदी जीडीपी आंकड़े घोषित होने के अगले ही दिन 1 जून 2023 को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बहाने रघुराम राजन पर हमला बोला था. उन्होंने रघुराम राजन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रायोजित एक्सपर्ट की सभी भविष्यवाणी गलत साबित हुई है.
भारत जोड़ो यात्रा से आए निशाने पर
रघुराम राजन जब से राहुल गांधी के साथ उनके भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे तभी से पूर्व आरबीआई गवर्नर बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने घरेलू और वैश्विक आर्थिक हालात को लेकर रघुराम राजन का इंटरव्यू भी किया था. इसी इंटरव्यू में रघुराम राजन ने कहा था कि अगले वित्त वर्ष 2023-24 में भारत भाग्यशाली होगा अगर 5 फीसदी के जीडीपी के आंकड़े को हासिल कर लेता है. 2022-23 में जीडीपी 7.2 फीसदी रहा है उसके बाद से ही रघुराम राजन की भविष्वाणी पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं और उनके उस बयान की तीखी आलोचना की जा रही है.
ये भी पढ़ें