कोयंबटूर: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तमिलनाडु दौरे पर हैं. वहीं तिरुपुर में राहुल गांधी ने वादा किया है कि अगर वो सरकार में आते हैं तो जीएसटी में बदलाव करेंगे. राहुल गांधी ने कहा है कि केंद्र में उनकी पार्टी की सरकार बनने पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) को फिर से नया स्वरूप दिया जाएगा.


राहुल गांधी ने कहा, 'कांग्रेस और UPA बहुत स्पष्ट है कि अगर हम सरकार में आए तो हम GST में बदलाव करेंगे. हम आपको ऐसा GST देंगे जिसमें सिर्फ एक टैक्स होगा और वो कम से कम होगा.' राहुल गांधी ने लघु और मझोले उद्योगों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद में यह भी भरोसा दिलाया कि कांग्रेस की सरकार में ‘एक कर, न्यूनतम’ के सिद्धांत पर अमल किया जाएगा. राहुल गांधी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार आती है तो जीएसटी की व्यवस्था को नया स्वरूप दिया जाएगा. उन्होंने कहा, 'जीएसटी की मौजूदा व्यवस्था नहीं चल सकती. इससे एमएसएमई पर बड़ा भार पड़ेगा और हमारा आर्थिक तंत्र ध्वस्त हो जाएगा.'


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, 'मेरी सोच है कि अगर भविष्य में हम चीन, बांग्लादेश या अन्य देशों के साथ स्पर्धा में आगे निकलना चाहते हैं तो यह एमएसएमई के माध्यम से ही हो सकता है.' उनके मुताबिक, लघु और मझोले उद्योग देश में रोजगार सृजन की रीढ़ की हड्डी हैं. उन्होंने दावा किया कि देश इस वक्त रोजगार देने में असमर्थ है और अर्थव्यवस्था तबाह हो गई है. इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी खेती की व्यवस्था को भारत के 5-6  बड़े कारोबारियों को दे रहे हैं. वे छोटे और मध्यम व्यवसायों को भी इन्हीं बड़े कारोबारियों को दे रहे हैं.


इस साल होंगे तमिलनाडु में चुनाव


बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तमिलनाडु में चुनाव प्रचार अभियान का आगाज करते हुए आरोप लगाया कि राज्य की अन्नाद्रमुक सरकार ने केंद्र सरकार के साथ समझौता कर लिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो चाहते हैं वो करवाने के लिए सीबीआई और दूसरी एजेंसियों का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने तमिलनाडु के अपने तीन दिनों के दौरे का कोयंबटूर से आगाज किया. राहुल गांधी एक खुले वाहन में सवार होकर जनता से रुबरू हुए और कई जगहों पर लोगों को संबोधित किया. तमिलनाडु विधानसभा चुनाव इस साल अप्रैल-मई में प्रस्तावित है.





यह भी पढ़ें:
तमिलनाडु: राहुल गांधी ने लिया जल्लीकट्टू कार्यक्रम में हिस्सा, कहा- तमिल कल्चर को देखना प्यारा अनुभव
क्या राहुल गांधी फिर से कांग्रेस अध्यक्ष होंगे?