राहुल गांधी बोले, मोदी सरकार ने बजट में मिडिल क्लास की पीठ और छाती पर घोंपा छुरा
Rahul Gandhi On Budget 2024: बजट में प्रॉपर्टी बेचने पर इंडेक्सेशन का लाभ खत्म करने, कैपिटल गेन टैक्स को बढ़ाने का वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एलान किया है जिसपर राहुल गांधी ने सरकार को घेरा है.
Budget 2024: लोकसभा (Loksabha) में नेता विपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बजट 2024 (Budget 2024) में कैपिटल गेन टैक्स (Capital Gain Tax) बढ़ाने से लेकर रियल एस्टेट सेक्टर (Real Estate Sector) के लिए इंडेक्सेशन (Indexation) को खत्म किए जाने को लेकर मोदी सरकार की जमकर आलोचना की है. राहुल गांधी ने कहा, इस बजट में सरकार ने मिडिल क्लास (Middle Class) की पीठ में और छाती में छुरा घोंपा है. नेता विपक्ष ने कहा, इंडेक्शन की सुविधा को खत्म कर सरकार ने मिडिल क्लास के पीठ में छुरा घोंपा है और शॉर्ट टर्म (STCG) और लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स (LTCG) को बढ़ाकर मिडिल क्लास की छाती में सरकार ने छुरा घोंपा है.
बजट में मिडिल क्लास की पीठ-छाती में घोंपा गया छुरा
वित्त वर्ष 2024-25 बजट पर बोलते हुए राहुल गांधी ने मिडिल क्लास बजट से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सपोर्ट किया करता था. उन्होंने कहा, कोविड महामारी के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मिडिल क्लास को थाली बजाने को कहा उन्होंने थाली बजाई. जब प्रधानमंत्री ने मोबाइल की लाइट जलाने को कहा तब मिडिल क्लास ने मोबाइल की लाइट जलाई. पूरे हिंदुस्तान में मिडिल क्लास ने लाइट जलाई. लेकिन इस बजट में उसी मिडिल क्लास के एक छुरा पीठ में और एक छुरा छाती पर मारा है.
देश का मध्यम वर्ग शायद इस बजट से पहले प्रधानमंत्री को सपोर्ट करता था।
— Congress (@INCIndia) July 29, 2024
क्योंकि जब कोरोना में प्रधानमंत्री ने मध्यम वर्ग से थाली बजाने और मोबाइल की लाइट जलाने के लिए कहा, तो उन्होंने ये सब किया।
लेकिन इस बजट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Indexation और Capital gain tax… pic.twitter.com/pT0ESfWRkl
मिडिल क्लास को मोदी सरकार ने किया निराश
राहुल गांधी बोले, बजट में इंडेक्सेशन (रियल एस्टेट सेक्टर के लिए) को खत्म कर सरकार ने मिडिल क्लास के पीठ में छुरा घोंपा है. तो कैपिटल गेन टैक्स को बढ़ाकर मिडिल क्लास की छाती में घुरा घोंपा है. राहुल बोले, बजट में सरकार लॉन्ग टर्म कैपिटन गेन टैक्स को 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.50 फीसदी कर दिया गया. और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स को 15 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया. उन्होंने कहा, ये दुख की बात है लेकिन इंडिया गठबंधन के लिए अच्छा है अब मिडिल क्लास हमारे पास आयेंगे.
बजट में वित्त मंत्री ने किया एलान
23 जुलाई, 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मोदी 3.0 के पहले आम बजट को पेश करते हुए प्रॉपर्टी बेचने पर इंडेक्सेशन का जो लाभ मिला करता था उसे खत्म करने का एलान किया कर दिया तो इक्विटी में निवेश पर शार्ट कैपिटल गेन टैक्स को 15 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी करने का एलान कर दिया तो लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स को 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.50 फीसदी कर दिया था. वित्त मंत्री के इस एलान के बाद बजट वाले दिन शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिली तो रियल एस्टेट स्टॉक्स में भी भारी गिरावट देखने को मिली थी.
ये भी पढ़ें