Rahul Gandhi Portfolio: नरेंद्र मोदी की जीत से भर गई राहुल गांधी की जेब, 3 दिन में कमा लिए लाखों रुपये
Narendra Modi: एनडीए का नेता चुने जाने के साथ ही नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. आइए समझते हैं कि इससे राहुल गांधी को कैसे फायदा हो रहा है.
![Rahul Gandhi Portfolio: नरेंद्र मोदी की जीत से भर गई राहुल गांधी की जेब, 3 दिन में कमा लिए लाखों रुपये Rahul Gandhi stocks are going up after narendra modi win his portfolio is up by more than 3 percent Rahul Gandhi Portfolio: नरेंद्र मोदी की जीत से भर गई राहुल गांधी की जेब, 3 दिन में कमा लिए लाखों रुपये](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/07/62aa0a4ce56b59c81d8be8bba37208111717773517421885_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Narendra Modi: नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. इसके चलते शेयर मार्केट में रोजाना जबरदस्त उछाल आ रहा है. पीएम मोदी की जीत से विपक्ष के नेता राहुल गांधी को भी जबरदस्त फायदा हो रहा है. स्टॉक मार्केट में आ रहे उछाल के चलते उनका पोर्टफोलियो भी आगे बढ़ रहा है. राहुल गांधी का स्टॉक पोर्टफोलियो लगभग 3.5 फीसदी उछल चुका है.
राहुल गांधी के पास इन कंपनियों के स्टॉक
दरअसल राहुल गांधी के पास कई कंपनियों के स्टॉक हैं. इनमें इंफोसिस, एलटीआई माइंड ट्री, टीसीएस, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलिवर, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स और पिडिलाइट इंडस्ट्रीज शामिल हैं. इसकी जानकारी चुनाव के दौरान राहुल गांधी के नामांकन पत्र से हासिल हुई थी. यह सभी स्टॉक मार्केट की दिग्गज कंपनियों में गिने जाते हैं. चुनाव नतीजों के पहले सोमवार को मार्केट में आए उछाल के चलते राहुल गांधी के पोर्टफोलियो में लगभग 3.45 लाख रुपये का उछाल आया था. चुनाव नतीजों वाले दिन मंगलवार को उन्हें भी जबरदस्त नुकसान हुआ. उनका पोर्टफोलियो लगभग 4.08 लाख रुपये कम हुआ था.
बुधवार से लगातार बढ़ रहा उनका पोर्टफोलियो
इसके बाद बुधवार से शेयर मार्केट में तेजी आनी शुरू हो गई थी. बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, 5 जून को राहुल गांधी का पोर्टफोलियो लगभग 13.9 लाख रुपये ऊपर गया. इसमें 6 जून को भी लगभग 1.78 लाख रुपये की तेजी आई. राहुल गांधी का पोर्टफोलियो 31 मई से लेकर अब तक 3.46 फीसदी बढ़ चुका है. उन्हें लगभग 15 लाख रुपये का फायदा हो चुका है.
स्टॉक मार्केट में भारी उतार चढ़ाव भरा रहा ये हफ्ता
4 जून 2024 को लोकसभा चुनाव के काउंटिंग वाले दिन सत्ताधारी दल बीजेपी को बहुमत नहीं मिलने के चलते निवेशकों को 31 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. मगर, अगले तीन कारोबारी सत्र में बाजार में तेज रिकवरी हुई और निवेशकों की संपत्ति में 28.66 लाख करोड़ रुपये का उछाल आ गया.
ये भी पढ़ें
SEBI: ब्रोकर्स के लिए कोई काम नहीं छोड़ेगा सेबी, जेरोधा फाउंडर नितिन कामत को क्यों लगता है ऐसा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)