Rail Vikas Nigam Share Price: भारतीय रेलवे की उपक्रम रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर ने कमाल कर दिया. बीते एक महीने में निवेशकों को शेयर ने बंपर रिटर्न दिया है. एक महीने के भीतर ही शेयर में 62 फीसदी का उछाल आया है. मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन में रेल विकास निगम का स्टॉक 19.20 फीसदी के उछाल के साथ पहली बार 100 के लेवल को पार करते हुए 104.60 रुपये पर क्लोज हुआ है. 


मंगलवार को शेयर 88.70 रुपये पर खुला था. लेकिन जैसे ही ये खबर आई की कंपनी की 12 फीसदी या 25.1 करोड़ शेयर्स की इंट्रा-डे ट्रेडिंग हुई है उसके बाद शेयर रॉकेट बन गया. हालांकि ये पता नहीं लग सकता है कि किस निवेशक ने शेयर बेचे हैं और किसने खरीदा है. आज का कारोबार खत्म होने पर शेयर 19.20 फीसदी के उछाल के साथ 104.60 रुपये पर बंद हुआ है. 


एक साल पहले रेल विकास निगम लिमिटेड का शेयर 30 रुपये के करीब कारोबार कर रहा था. एक साल में शेयर ने 200 फीसदी, 6 महीने में 165 फीसदी, एक महीने में 62 फीसदी और एक हफ्ते में 40 फीसदी का रिटर्न स्टॉक ने दिया है. वहीं तीन वर्ष में 500 फीसदी और दो साल में 300 फीसदी का रिटर्न शेयर ने दिया है. यानि बीते तीन वर्षों में रेल विकास निगम के शेयर ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. हाल के दिनों में रेलवे सेक्टर से जुड़े कई शेयरों में तेजी देखी जा रही है. 


रेल विकास निगम लिमिटेड भारतीय रेलवे की इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है जो अलग-अलग रेलवे प्रोजेक्ट पर काम करती है. हाल ही में कंपनी ने रूस की कंपनी के साथ मिलकर 200 वंदे भारत ट्रेन बनाने के लिए बोली लगाई है और दोनों ही कंपनी साझा बोली सबसे कम है. सीमेंस के साथ मिलकर कंपनी ने मुंबई मेट्रो के लिए भी बिड किया है. रेल विकास निगम लिमिटेड दूसरे देशों में भी रेल प्रोजेक्ट के लिए बोली लगा रही है. 


ये भी पढ़ें 


GST: राहुल गांधी के एक टैक्स रेट के वादे के बाद, क्या जीएसटी बनेगा बड़ा चुनावी मुद्दा?