Rail Vikas Nigam Share Price: वैसे तो इन दिनों शेयर बाजार में रेलवे से जुड़े शेयर निवेशकों को बंपर रिटर्न दे रहे. लेकिन एक स्टॉक ऐसा है जिसने कमा कर दिया है. बीते दो महीनों में रेलवे से जिड़ा ये स्टॉक रॉकेट बना हुआ है. हम बात कर रहे हैं रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam Share) के शेयर की.  


आपको जानकार हैरानी होगी कि केवल दो महीने पहले एक मार्च 2023 को रेल विकास निगम लिमिटेड का स्टॉक 58 रुपये पर क्लोज हुआ था. जो 8 मई 2023 को बढ़कर 144 रुपये के लेवल तक जा पहुंचा. यानि केवल दो महीने में आरवीएनएल के शेयर ने निवेशकों को 149 फीसदी का रिटर्न दिया है.  सोमवार के ट्रेडिंग सेशन में स्टॉक 142 रुपये पर खुला जो बढ़कर 144.40 रुपये तक जा पहुंचा. हालांकि बाजार बंद होने पर आरवीएनएल का शेयर 4.69 फीसदी की गिरावट के साथ 135 रुपये पर बंद हुआ है.


एक साल पहले रेल विकास निगम लिमिटेड का शेयर 29 रुपये के करीब कारोबार कर रहा था. एक महीने में शेयर 82.88 फीसदी, एक साल में शेयर ने 316 फीसदी, 6 महीने में 166 फीसदी, एक महीने में 62 फीसदी और एक हफ्ते में 40 फीसदी का रिटर्न स्टॉक ने दिया है. वहीं तीन वर्ष में 500 फीसदी और दो साल में 380 फीसदी का रिटर्न शेयर ने दिया है. जबकि तीन साल में  रेल विकास निगम लिमिटेड 726 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है. 


रेल विकास निगम लिमिटेड भारतीय रेलवे की इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है जो रेलवे से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करती है. कंपनी ने रूस की कंपनी के साथ मिलकर 200 वंदे भारत ट्रेन बनाने के लिए बोली लगाई है. सीमेंस के साथ मिलकर कंपनी ने मुंबई मेट्रो के लिए भी बोली लगाई है. रेल विकास निगम लिमिटेड दूसरे देशों में भी रेल प्रोजेक्ट के लिए बोली लगा रही है. बहरहाल जानकारों की मानें तो रेल विकास निगम लिमिटेड जिस तरह विस्तार योजना पर काम कर रही शेयर में और ऊपर जाने की क्षमता है. 


ये भी पढ़ें 


Manipur Crisis: मणिपुर क्राइसिस को एयरलाइंस ने बनाया कमाई का जरिया, एक घंटे के सफर के लिए वसूल रहे बेतहाशा किराया