Multibagger Stock: रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam) का स्टॉक काफी समय से चर्चा में है. इसने लोगों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. अगस्त 2022 में 32.85 रुपये पर रहा यह शेयर शुक्रवार, 30 अगस्त को 603.55 रुपये पर बंद हुआ था. पिछले दो साल में ही यह स्टॉक अपने निवेशकों को 17 गुना से ज्यादा रिटर्न दिया है. अब कंपनी ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया है. आरवीएनएल 2.11 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान पहले ही कर चुकी है. अब कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को सूचना दी है कि डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 23 सितंबर, 2024 होगी. कंपनी की एजीएम 30 सितंबर, 2024 को होने वाली है.


दो साल में 17 गुना कर दिया पैसा 


बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, बीएसई 500 इंडेक्स पिछले दो साल में 50 फीसदी बढ़ा है. मगर, आरवीएनएल ने सभी को चौंकाते हुए 1,718 फीसदी रिटर्न दिया है. अगर आपने दो साल पहले कंपनी के स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज वह 17 लाख रुपये से ज्यादा हो चुके होते. कंपनी ने 5 साल में अपने निवेशकों को 2,300 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. सिर्फ 2024 में ही आरवीएनएल का स्टॉक अपने निवेशकों को करीब 230 फीसदी रिटर्न दे चुका है यानी यह 1 लाख रुपये को करीब 3.3 लाख रुपये बना चुकी है.


पटेल इंजीनियरिंग से हुआ समझौता 


कंपनी का मार्केट कैप 1,26,863.05 लाख करोड़ पर पहुंच गया है. कंपनी का 52 वीक हाई 647 रुपये और 52 वीक लो लेवल 129.90 रुपये है. हाल ही में पटेल इंजीनियरिंग (Patel Engineering) ने इंडिया ओवरसीज में हाइड्रो और अन्य प्रोजेक्ट्स के लिए आरवीएनएल के साथ एक एमओयू साइन किया है. प्रभुदास लीलाधर का मानना है कि शेयर में अभी भी ऊपर जाने की क्षमता है. यह 647 रुपये तक जा सकता है.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें 


Rupee against Dollar: सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली मुद्राओं में रुपया दूसरे नंबर पर, नंबर 1 पर रहा यह पड़ोसी देश