Indian Railways: रेलवे यात्रा का है प्लान तो ध्यान दीजिए, ट्रैफिक ब्लॉक से प्रभावित होंगी इतनी ट्रेनें
Northern Railway: उत्तर रेलवे ने दिल्ली डिवीजन में मेंटेनेंस के चलते कुछ ट्रेनों के समय में फेरबदल किया है. यह समस्या 20 से 23 फरवरी तक जारी रहेगी.
Northern Railway: अगर आप भी आने वाले कुछ दिनों में भारतीय रेलवे से सफर की तैयारी कर रहे हैं तो थोड़ा ध्यान देना होगा. देश की लाइफलाइन भारतीय रेलवे ने मेंटेंनेस कार्यों के लिए दिल्ली डिवीजन में ट्रैफिक ब्लॉक लेने का फैसला किया है. इसके चलते उत्तर रेलवे (Northern Railway) के दिल्ली डिवीजन (Delhi Division) में दिल्ली-शामली-सहारनपुर सेक्शन पर कुछ ट्रेनों के समय में फेरबदल किया गया है. साथ ही कुछ को डायवर्ट भी किया गया है. आप अगर जानकारी लेकर निकलेंगे तो सफर में असुविधा नहीं होगी.
थाना भवन स्टेशन पर होने हैं काम
उत्तर रेलवे ने सोमवार को यह जानकारी दी कि थाना भवन (Thana Bhawan) स्टेशन पर यह ट्रैफिक ब्लॉक 20 फरवरी से 23 फरवरी के बीच लिया जाएगा. इस दौरान दिल्ली-शामली-सहारनपुर सेक्शन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग वाले लीवर फ्रेम अपग्रेड होंगे और इन्हें बदला भी जाएगा. आइए एक नजर उन ट्रेनों पर डाल लेते हैं, जो इस ट्रैफिक ब्लॉक (Traffic Block) से प्रभावित होंगी.
इन ट्रेनों पर पड़ेगा असर
ट्रेन नंबर 04521 दिल्ली-सहारनपुर स्पेशल जेसीओ को 20 से 23 फरवरी तक रूट पर 90 मिनट रेगुलेट किया जाएगा. इसके अलावा 04401 दिल्ली-सहारनपुर स्पेशल जेसीओ 20 से 23 फरवरी तक शामली से आगे नहीं जाएगी. साथ ही ट्रेन नंबर 04402 सहारनपुर-दिल्ली स्पेशल जेसीओ को भी 20 से 23 फरवरी तक शामली से ही चलाया जाएगा. ट्रेन नंबर 04401/04402 शामली से सहारनपुर और सहारनपुर से शामली तक इन चार दिनों में कैंसिल रहेगी. इसके अलावा रेलवे ने 14305 दिल्ली-हरिद्वार जेसीओ को 20 से 23 फरवरी तक दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ सिटी-टपरी रुट से चलाने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें
Paytm Crisis: पेटीएम और एक्सिस बैंक जल्द खटखटाएंगे एनपीसीआई का दरवाजा, डेडलाइन आ रही नजदीक