Senior Citizens Quota: सीनियर सिटीजन्स को टिकट में छूट न देकर रेलवे ने कमाया 3,464 करोड़ का राजस्व
Railways: 60 वर्ष से ज्यादा के 4.46 करोड़ पुरुष और 58 वर्ष से अधिक आयु की 2.84 करोड़ महिला और 8,310 ट्रांसजेंडर लोगों को छूट न दिए जाने के बाद रेलवे ने 2 साल में 3464 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया.
![Senior Citizens Quota: सीनियर सिटीजन्स को टिकट में छूट न देकर रेलवे ने कमाया 3,464 करोड़ का राजस्व Railway earned 3464 crore rupees by cancellation of Senior Citizens Quota in last 2 years Senior Citizens Quota: सीनियर सिटीजन्स को टिकट में छूट न देकर रेलवे ने कमाया 3,464 करोड़ का राजस्व](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/16/01c08c9e625959f21eed5291b7b0e342_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Senior Citizens Quota: भारतीय रेल ने पिछले दो सालों में सीनियर सिटीजनों को टिकट में छूट ना देकर एक बड़े राजस्व की पूर्ति की है. रेलवे ने 3,464 करोड़ रुपए से अधिक का अतिरिक्त राजस्व अर्जित किया है. दरअसल कोविड महामारी के दौरान सीनियर सिटीजनों को टिकट में दी जाने वाली रियायत निलंबित कर दी गई थी.
RTI से निकलकर आई जानकारी
सूचना के अधिकार कानून के तहत पूछे गए सवाल के जवाब में जानकारी निकलकर सामने आई है कि 20 मार्च 2020 से 31 मार्च 2022 के बीच रेलवे ने 7.31 करोड़ सीनियर सिटीजनों को यात्रा में रियायत ना देकर राजस्व अर्जित किया है. इससे पहले रेल यात्रा के दौरान सीनियर सिटीजनों को टिकट में छूट दी जाती थी लेकिन कोविड महामारी के दौरान इसे बंद कर दिया गया था जिसे अब तक जारी रखा गया है.
2 साल में रेलवे ने कुल 3464 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया
जानकारी के अनुसार 60 वर्ष से अधिक आयु के 4.46 करोड़ पुरुष और 58 वर्ष से अधिक आयु की 2.84 करोड़ महिला और 8,310 ट्रांसजेंडर लोगों को छूट न दिए जाने के बाद रेलवे ने 2 साल की अवधि के दौरान कुल 3464 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया है. इसमें दूसरी रियायतों के निलंबन के कारण अर्जित अतिरिक्त 15,100 करोड़ रुपए भी शामिल है. मध्य प्रदेश के चंद्रशेखर गॉड की ओर से दायर आरटीआई के सवाल के जवाब में रेलवे ने कहा है कि सीनियर सिटीजनों में पुरुष यात्रियों से 2,082 करोड रुपए, महिला यात्रियों से 1,381 करोड़ रुपए, ट्रांसजेंडर से 45.58 लाख रुपए राजस्व हासिल हुआ.
रेलवे से हो रही है मांग
गौरतलब है कि अब तक सीनियर सिटीजनों को टिकट पर 50 फीसदी रियायत दी जाती थी. इसी तरह महिलाओं को 58 वर्ष की आयु के बाद यह रियायत दी जाती थी और पुरुषों को 60 वर्ष के बाद यात्रा में रियायत दी जाती थी. फिलहाल रेलवे की ओर से पिछले 2 सालों में इसे निलंबित कर दिया गया है. हालांकि रेलवे के फैसले को वापस लेने की मांग की जा रही है. जुलाई 2016 में रेलवे ने बुजुर्गों के रियायत के लिए वैकल्पिक भी बना दिया था.
रेलवे को हो रहा था घाटा
गौरतलब है कि 58 प्रकार की अलग-अलग रियायतों की वजह से रेलवे को हर साल 2000 करोड़ से अधिक का अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ता था, जिसे रेलवे ने कम करने के लिए सीनियर सिटीजनों की टिकट में रियायत देने का फैसले को निलंबित किया था. सीनियर सिटीजनों को दी जाने वाली रियायत कुल छूट का 80 फीसदी हिस्सा था जिससे रेलवे को बेहद नुकसान उठाना पड़ता था.
ये भी पढ़ें
Gold Silver Rate: सोना हुआ 50 हजार के पार, चांदी में भी दिखी चमक, जानें आज के बुलियन रेट्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)