Freight loading at Record high: रेलवे की माल ढुलाई में चालू वित्त वर्ष में फरवरी महीने तक साल भर पहले की तुलना में रिकॉर्ड 17.6 करोड़ टन की वृद्धि दर्ज की गई है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 में 28 फरवरी तक रेलवे ने कुल 127.8 करोड़ टन माल की ढुलाई की है.
रेलवे ने इस वित्त वर्ष के अंत तक 140 करोड़ टन की ढुलाई का लक्ष्य रखा है. भारतीय रेल ने वित्त वर्ष 2018-19 में 122.53 करोड़ टन की ढुलाई की थी जबकि वर्ष 2017-18 में उसका भारवहन 116.26 करोड़ टन रहा था.
रेलने ने चालू वित्त वर्ष में सबसे ज्यादा 12.91 करोड़ टन की ढुलाई जनवरी 2022 में की. वहीं फरवरी में उसने 11.97 करोड़ टन माल की ढुलाई की जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 11.23 करोड़ टन रहा था. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा कि भारतीय रेल ने मालढुलाई में अब तक की सर्वाधिक वार्षिक वृद्धि दर्ज की है.
पूर्व तटीय रेलवे क्षेत्र इस वित्त वर्ष में 20 करोड़ टन ढुलाई का मुकाम हासिल करने वाला पहला जोन बना है. इसने चालू वित्त वर्ष के 11 महीनों में एक साल पहले के समान अवधि के मुकाबले 2.66 करोड़ टन की बढ़त के साथ 20.05 करोड़ टन का आंकड़ा पार कर लिया है.
रेल अधिकारियों के मुताबिक, अब भी कोयले की ही सबसे ज्यादा ढुलाई हो रही है. उसके बाद सीमेंट, खाद्यान्न, पेट्रोलियम और कंटेनर शामिल हैं.
ये भी पढ़ें
JanDhan Account: जनधन खाताधारकों को मिलेगा पूरे 10,000 का फायदा, आप भी आज ही खुलवा ले अकाउंट