Train Cancelled List on 26 December 2023: भारतीय रेलवे हर दिन यात्रियों को बेहतर फैसिलिटी देने के लिए लगातार प्रयास करता रहता है. ऐसे में अलग-अलग जोन में लगातार निर्माण कार्य चलता रहता है. इस कारण कई बार ट्रैफिक ब्लॉक की स्थिति पैदा हो जाती है. ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है या फिर उन्हें डायवर्ट करना पड़ता है. आज भी उत्तर से लेकर पश्चिम जोन तक कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया गया है. ऐसे में अगर आप सफर करने वाले हैं तो एक बार इन ट्रेनों के बारे में जानकारी जरूर प्राप्त कर लें.
पश्चिम रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द
अपने आधिकारिक एक्स हैंडल (ट्विटर) पर इस बारे में जानकारी साझा करते हुए उत्तर रेलवे ने बताया है कि राजपुरा-बठिंडा सेक्शन में ट्रैक दोहरीकरण का काम जारी होने की वजह से कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. कुछ ट्रेनें 16 जनवरी तक रद्द रहेंगी. ट्रेन नंबर 04548 बठिंडा-अंबाला छावनी एक्सप्रेस स्पेशल को 16 जनवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा कई ट्रेनों को डायवर्ट करने का फैसला भी लिया गया है.
इन जोन के रेलवे ने भी ट्रेनों को किया कैंसिल
दक्षिण रेलवे के विजयवाड़ा डिवीजन में 27 से 31 दिसंबर के बीच निर्माण कार्य चालू रहने वाला है. ऐसे में इस कारण कई ट्रेनों को रेलवे ने पूरी तरह से रद्द करने का फैसला किया है. अगर आप आज इस रूट पर सफर करने वाले हैं तो एक बार रद्द ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लें.
उत्तर पश्चिम रेलवे ने ट्रेन नंबर 09630 फुलेरा-जयपुर एक्सप्रेस को 27 दिसंबर तक पूरी तरह से रद्द करने का फैसला किया है.
कोहरे का विमान सेवाओं पर पड़ेगा असर
नए साल की शुरुआत होने में कुछ ही दिन का समय बचा है. ऐसे में लोग बड़ी संख्या में क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियां मनाने निकलते हैं. इस समय उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरा दिख रहा है, दिल्ली एयरपोर्ट द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक, यात्रियों को टर्मिनल एंट्री में कुल 11 मिनट का वक्त लग रहा है.
ये भी पढ़ें-