Indian Railways Update : भारतीय रेलवे (Indian Railways) में आए दिन कुछ न कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है. रेल मंत्रालय की मंशा है कि, भारतीय ट्रेनों में यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा मिल सकेगी. इस ओर पूरा ध्यान दिया जा रहा है. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Railways Minister Ashwini Vaishnaw) रेलवे की व्यवस्था को शानदार बनाने में जुट गई है. देश में कई रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास करके उन्हें एयरपोर्ट की टक्कर का तैयार किया गया है. कुछ ट्रेन को दुरुस्त करके उनकी स्पीड पहले से बेहतर की गई है. जिससे अब उन्हें समय पर एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाया जा रहा है. अब ट्रेन के अंदर आम जनता और महिलाओं के इस्तेमाल के लिए जरूरी टॉयलेट को बेहतर सुविधाओं के साथ नई ट्रेन में शामिल किया जा रहा है. इस बारे में खुद रेलमंत्री ने अपना वीडियो शेयर कर दिया है, जानिए क्या है पूरी डिटेल्स..
रेल मंत्री ने किया निरीक्षण
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने अभी हाल ही में नई ट्रेन के डिब्बों के लिए बनाए गए टॉयलेट के नए डिजाइन का निरीक्षण किया गया है. मंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर करके इस बात जानकारी दी है. जिसमें यह बात सामने आ रही है. इस वीडियो में रेल मंत्री टॉयलेट की बेहतर सुविधाओं की समीक्षा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ ही रेलवे से जुड़े एक अधिकारी मंत्री को इस बारे में पूरी जानकारी देते नजर आ रहे है.
वीडियो हो रहा वायरल
इस वीडियो क्लिप में ट्रेन के अंदर शीशे, वॉश बेसिन और टॉयलेट सीट की पहले और बाद की स्थिति को लेकर तुलना की गई है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर यह वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. कई लाखों लोगों ने इस वीडियो को देख लिया गया है. वही दूसरी ओर, कई यूजर सीधे तौर पर रेल मंत्रालय का ध्यानवाद अदा कर रहे है.
पहले भी किया है वीडियो शेयर
रेल मंत्रालय की ओर से पिछले साल दिसंबर महीने में ट्रेन के डिब्बों का एक वीडियो शेयर किया गया है. रेलवे की “कोच फेसलिफ्ट” पहल के हिस्से के रूप में नया रूप दिया गया था. इसमें रंगीन कला और चमकदार एलईडी रोशनी से सजी एक लोकल ट्रेन दिखाई दे रही है. वीडियो में कोचों की दीवारों पर कई चित्र और पेंटिंग लगी दिख रही है.
ये भी पढ़ें