Bullet Train Update: देश की पहली बुलेट ट्रेन का इंतजार आप सभी को जरूर होगा. जो लोग कही भी जाने के लिए रेलवे सफर को पसंद करते है, उन्हें इस ट्रेन का बेसब्री से इंतजार है. आपको बता दे कि देश की पहली बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलेगी. इस बार रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने ट्रेन के किराए से लेकर उसके कब तक पटरी पर दौड़ने की चर्चा बताई है.
लोकसभा में दी जानकारी
रेलमंत्री ने लोकसभा में बुलेट ट्रेन (Bullet Train) की टाइमलाइन के बारे में बताया गया है. अश्विनी वैष्णव ने संसद में दिए लिखित जवाब में कहा कि बुटेन ट्रेन कब शुरू होगी, इस पर कोई भी टाइमलाइन (Bullet Train Timeline) तब ही दी जा सकती है जब महाराष्ट्र में भूमि अधिग्रहण (Land Acquisition For Bullet Train) का काम पूरा हो जाए.
कोविड ने रोका काम
लोकसभा में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिए लिखित जवाब में बताया कि मुंबई से अहमदाबार के बीच चलने वाली हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट (MAHSR) महाराष्ट्र में भूमि अधिग्रहण में देरी होने के कारण रुक गया था, इससे देरी हो रही है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 ने प्रोजेक्ट पर काम करने वाली कंपनी को फाइनल करने में भी देरी हुई है. भूमि अधिग्रहण के बाद ही अनुमानित लागत और समय सीमा के बारे में सही जानकारी दी जा सकेगी.
फर्स्ट एसी के बराबर किराया
रेलमंत्री ने बुलेट ट्रेन के किराये को लेकर इशारा किया था. उन्होंने कहा था किराये पर अभी तक कोई फैसला नहीं किया है. लेकिन यह लोगों की पहुंच में होगा. इसके लिए फर्स्ट एसी (First AC) को आधार बनाया है, जो बहुत ज्यादा नहीं है. इससे साफ है कि बुलेट ट्रेन का किराया फर्स्ट एसी के बराबर होगा.
फ्लाइट से होगा कम
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है कि बुलेट ट्रेन का किराया फ्लाइट से कम होगा. साथ ही सुविधाएं भी अच्छी मिलेंगी. प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद ही किराया तय होगा. मुंबई और अहमदाबाद के बीच 320 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से बुलेट ट्रेन चलाने का प्रस्ताव बनाया गया है. दोनों शहरों के बीच कुल 508 किमी की दूरी है और इसमें 12 स्टेशन बनाये जायेंगे.
ये भी पढ़ें
ITR Filing: इनकम टैक्स विभाग के SMS की भाषा से इन दिनों टैक्सपेयर्स हैं बहुत आहत!