Indian Railway News: रेलवे अपनी आय में बढ़ोतरी करने के लिए अगले तीन सालों में रेलवे 'गति शक्ति मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल (जीसीटी)' नीति तहत 100 गति शक्ति कार्गो टर्मिनलों को चालू करेगा. केंद्र सरकार के 16 मंत्रालयों और विभागों के सहयोग से काम पूरा होगा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार तीन नए वैगन को 25 एक्सल लोड के साथ डिजाइन किया गया है, जो कि समकक्ष कम एक्सल लोड वैगनों पर क्षमता में लगभग 12 फीसदी से 17 फीसदी की वृद्धि कर रहे हैं.
100 गति शक्ति कार्गो टर्मिनल शुरू करने का लक्ष्य
रेलमंत्री ने बुधवार को लोकसभा में जानकारी दी कि रेल कार्गो को संभालने के लिए अतिरिक्त टर्मिनलों के विकास में उद्योग से निवेश को बढ़ावा देने के लिए गत दिसम्बर में एक नई 'गति शक्ति मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल (जीसीटी)' नीति शुरू की गई थी और लक्ष्य 100 गति शक्ति कार्गो टर्मिनलों को चालू करने का है.
अगले 3 सालों में होगा इन टर्मिनल का निर्माण
अगले तीन वित्तीय वर्षों यानी 2022-23, 2023-24 और 2024-25 के भीतर. इन टर्मिनलों का निर्माण गैर रेलवे भूमि पर, साथ ही आंशिक रूप से या पूर्ण रूप से रेलवे भूमि पर किया जाएगा. उद्योग से मांग और कार्गो यातायात की क्षमता के आधार पर जीसीटी का स्थान तय किया जा रहा है. अब तक, जीसीटी के विकास के लिए लगभग 71 स्थानों की अनंतिम रूप से पहचान की गई है, और कुछ स्थानों को बाद में संबंधित पक्षों की प्रतिक्रिया के अनुसार जोड़ा या हटाया जा सकता है.
आसनसोल मंडल में भारतीय रेलवे के पहले 'गति शक्ति' कार्गो टर्मिनल का उद्घाटन हुआ
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह पूर्वी रेलवे के आसनसोल मंडल में भारतीय रेलवे के पहले 'गति शक्ति' कार्गो टर्मिनल का उद्घाटन किया गया था. इस कार्गो सुविधा से रेलवे की आय में प्रति माह लगभग 11 करोड़ रुपये की वृद्धि होने की उम्मीद है. इसके बाद उत्तर-पश्चिम रेलवे ने जोधपुर मंडल के नागौर जिले के मारवाड़ मूंडवा में अंबुजा सीमेंट लिमिटेड को नया कार्गो टर्मिनल स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की गई है. इसके साथ ही 'गति शक्ति मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल' पर प्रधानमंत्री के गति शक्ति विजन और रेल मंत्रालय की नीति के अनुसार थापरनगर, झारखंड में मैथान पावर की एक निजी साइडिंग को सफलतापूर्वक चालू किया है.
दिसंबर 2021 में गति शक्ति मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल नीति की स्थापना की गई थी. पीएम गति शक्ति सभी राज्य सरकारों सहित राष्ट्रीय बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की योजना बनाने के साथ-साथ निष्पादन के लिए रेलवे, सड़क, जलमार्ग और विमानन सहित सभी प्रमुख बुनियादी ढांचा मंत्रालयों में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के समन्वय के उद्देश्य से शुरू की गई एक पहल है. गति शक्ति पहल ने रेलवे और सड़कों सहित भारत सरकार के 16 मंत्रालयों और विभागों को एक साथ लाया है.
ये भी पढ़ें
Gold Price Today: जानिए आज सोना चांदी महंगे हुए या सस्ते, चेक करें लेटेस्ट रेट्स