Train Ticket Refund Status Checking Process: रेलवे को भारत (Indian Railway) की लाइफलाइन कहा जाता है. हर दिन लाखों की संख्या में रोज लोग ट्रेन में सफर करते हैं. लोग ट्रेन में सफर करने के लिए कई हफ्तों या महीनों पहले ही टिकट बनवा लेते हैं. लेकिन, आजकल उत्तर भारत में ठंड और पूरे देश में कोरोना का प्रकोप बढ़ गया है. इस कारण रेलवे ने अपनी कई ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं. इस हफ्ते रेलवे ने कुल 400 रेल गाड़ियों को कैंसिल कर दिया है नहीं तो उनका रूट बदला गया है. कुछ रेल गाड़ियों को पटरियों की मेंटेनेंस आदि के चलते भी कैंसिल किया गया है. ऐसे में यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा है.


ट्रेन कैंसिल होने की स्थिति में कैसे मिलता है रिफंड
आपको बता दें कि अगर ट्रेन कैंसिल (Train Cancel) हो जाती है तो आपको ऐसी स्थिति में अपना ई-टिकट कैंसिल कराने की कोई जरूरत नहीं है. ट्रेन कैंसिल होने पर टिकट खुद ब खुद कैंसिल हो जाता है. इसके अलावा आपका पैसा ऑटोमेटिक रिफंड हो जाता है. इसमें आपको टिकट डिपॉजिट रिसीप्ट यानी टीडीआर (Ticket Deposit Receipt) फाइल करने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है.


अगर ट्रेन हो गई है लेट तो किस तरह कराएं टिकट कैंसिल
-अगर आपकी ट्रेन 3 घंटे से ज्यादा लेट है और यात्री ट्रैवल नहीं करना चाहता है तो उसे टीडीआर फाइल करना पड़ेगा.
-इसके लिए उसे आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगइन (Login) करना पड़ेगा.
-इसके बाद माय अकाउंट (My Account) और माय ट्रांजैक्शन (My Transaction) का ऑप्शन चुनें.
-इसके बाद File TDR पर क्लिक करें.


ये भी पढ़ें: SBI Scheme: एसबीआई के मंथली डिपॉजिट में करें 10 हजार रुपये इन्वेस्ट, मैच्योरिटी पर होगा इतने लाख का फायदा


काउंटर टिकट को ऑनलाइन इस तरह करें कैसिंल
-ऑनलाइन टिकट को कैसिंल करने के लिए आप https://www.operations.irctc.co.in/ctcan/SystemTktCanLogin.jsf क्लिक करें.
-इसके बाद अपना PNR नंबर, ट्रेन नंबर और Captcha फिल करें
-इसके बाद इसे Submit कर दें.
-इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा इसे डालें.
-इसके बाद आपको अपने पूरे PNR की जानकारी दिखने लगेगी.
-इसके बाद उसे वेरीफाई करके कैंसिल टिकट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
-इसके बाद आपको रिफंड पेज दिखेगा.
-इसके बाद इसे Confirm करें.
-इसके बाद कुछ ही समय में टिकट कैंसिल होने बाद आपके डाले गए अकाउंट नंबर में पैसे वापस आ जाएंगे.  


ये भी पढ़ें: Income Tax Saving Tips: टैक्स बचाने के लिए HRA का करें इस्तेमाल, इस तरह टैक्स डिडक्शन में करता है मदद