Railway Freight: माल ढुलाई से रेलवे की भरी झोली, इस साल अक्टूबर तक ₹ 92,345 करोड़ की हुई कमाई
Indian Railways ने पिछले साल 78,921 करोड़ रुपये के मुकाबले इस साल 92,345 करोड़ रुपये की कमाई की है जो कि 17 प्रतिशत अधिक है.
Indian Railway Earnings From Freight Loading Jumps : देश के सबसे बड़े ट्रांसपोर्टर के रूप में काम कर रही भारतीय रेलवे (Indian Railways) को माल ढुलाई से शानदार आमदनी हुई है. आपको बता दें कि चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में अक्तूबर माह तक माल ढुलाई से रेलवे की आमदनी पिछले वर्ष की तुलना में 17 प्रतिशत बढ़ गई है.
ये है आंकड़े
भारतीय रेलवे ने जानकारी देते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के पहले 7 महीनों के लिए रेलवे की माल ढुलाई पिछले साल की लदान और इसी अवधि की कमाई के आंकड़े को पार कर गई है. अप्रैल से अक्टूबर 2022 के दौरान संचयी आधार पर रेलवे ने 855.63 मीट्रिक का माल लदान हासिल किया है. जो कि पिछले वर्ष लदान का यह आंकड़ा 786.2 मीट्रिक टन था. जो पिछले वर्ष के लदान की तुलना में लगभग 9 प्रतिशत अधिक है. पिछले साल रेलवे ने 78,921 करोड़ रुपये के मुकाबले इस साल 92,345 करोड़ रुपये की कमाई की है जो कि 17 प्रतिशत अधिक है.
13,353 करोड़ का मिला राजस्व
रेलवे ने अक्टूबर महीने में पिछले वर्ष के 117.34 मीट्रिक टन लदान के मुकाबले 118.94 मीट्रिक टन का प्रारंभिक माल लदान हासिल किया गया है, इसमें 1.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. अक्टूबर 2021 में माल ढुलाई से 12,313 करोड़ रुपये की आमदनी के मुकाबले इस वर्ष 13,353 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया गया. इसमें आठ प्रतिशत का सुधार हुआ है.
क्या है ‘हंग्री फॉर कार्गो’ योजना
भारतीय रेलवे ने आंकड़े जारी करते हुए कहा कि ‘हंग्री फॉर कार्गो- Hungry for Cargo योजना की शुरुआत के बाद माल ढुलाई से हो रही है. जिसमें आमदनी में अच्छा मुनाफा हुआ है. उपभोक्ता केंद्रित रणनीति और बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट्स के सहयोग से यह सफलता हासिल की गई है.
ये भी पढ़ें