Indian Railways: भारतीय रेलवे देश में सबसे बड़े ट्रांसपोर्टर के रूप में काम कर रहा है. चालू वित्त वर्ष 2022-23 में रेलवे को माल ढुलाई (Freight Loading) से शानदार आमदनी हुई है. नवंबर माह तक माल ढुलाई से रेलवे की आमदनी पिछले साल की तुलना में 16 प्रतिशत ज्यादा दर्ज हुई है.


रेलवे ने कोरोना काल में चुनौतियों के बावजूद बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. रेलवे की माल ढुलाई और उससे होने वाली आय चालू वित्त वर्ष के पहले 8 महीनों में पिछले साल के स्तर को पार कर गई है. रेलवे (Railways) ने ट्विटर में यह जानकारी दी है.





रेलवे ने कहा कि अप्रैल-नवंबर 2022 की अवधि में उसने 97.87 करोड़ टन माल की ढुलाई की, जबकि 1 साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 90.31 करोड़ टन था. इस तरह रेलवे की माल ढुलाई में इस दौरान 8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.


16 फीसदी ज्यादा कमाई
चालू वित्त वर्ष के पहले 8 महीनों में रेलवे को माल ढुलाई से 1,05,905 करोड़ रुपये की आय हुई जो 1 साल पहले की तुलना में 16 फीसदी ज्यादा है. अप्रैल-नवंबर 2021 में रेलवे को माल ढुलाई से 91,127 करोड़ रुपये की आय हुई थी.


नवंबर में इतने टन माल की ढुलाई
रेलवे ने नवंबर महीने में 12.39 करोड़ टन माल की ढुलाई की जो नवंबर 2021 के 11.69 करोड़ टन की तुलना में 5 फीसदी ज्यादा है. रेलवे ने कहा कि ‘हंग्री फॉर कार्गो’ मुहिम के तहत माल ढुलाई को बढ़ावा देने की कोशिशों से उसे यह उपलब्धि हासिल हुई है.


ये भी पढ़ें -


Petrol Diesel Price: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के नए प्राइस, ऐसे चेक करें अपने शहर का भाव