Indian Railway: रेलवे के लिए बेहद खास होगा नवंबर माह, देश में पहली बार ट्रैक पर दौड़ेगी ये ट्रेन, जानें क्या होगा खास
Vande Bharat की तर्ज पर फ्रेट ईएमयू आईसीएफ चेन्नई में तैयार की जा रही है. रेलवे मंत्रालय का कहना है कि नवंबर के अंत तक पहली फ्रेट ईएमयू तैयार होकर ट्रैक पर उतार दी जाएगी.
New Trains In November India 2022: भारतीय रेलवे (Indian Railway) के लिए नवंबर माह का महीना बेहद खास बताया जा रहा है. आपको बता दें कि इस माह रेलवे (Railway) एक नई गाड़ी चलाने जा रही है, जो देश की पहली गाड़ी होगी. हालांकि इसके चलने का दिन फाइनल अभी तय नहीं हुआ है. नवंबर के महीने में 5वीं वंदेभारत ट्रेन चलाई जा रही है.
रेलवे मंत्रालय की तैयारी शुरू
आपको बता दें कि देश में सेमी बुलेट ट्रेन (Semi Bullet Train) की तर्ज पर जल्द ही माल की ढुलाई हो सकती है. रेलवे मंत्रालय (Railway Ministry) ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. वंदेभारत (Vande Bharat) की तर्ज पर फ्रेट ईएमयू आईसीएफ चेन्नई में तैयार की जा रही है. रेलवे मंत्रालय का कहना है कि नवंबर के अंत तक पहली फ्रेट ईएमयू तैयार कर ट्रैक पर उतार दी जाएगी. फ्रेट ईएमयू वंदेभारत ट्रेन से थोड़ा अलग होगी.
वंदेभारत के प्लेटफार्म पर बनेगी फ्रेट ईएमयू
रेलवे मंत्रालय के अनुसार फ्रेट ईएमयू वंदेभारत के प्लेटफार्म पर बनेगी. इसमें कोई खिड़की नहीं होगी. यानी ये पूरी तरह से पैक होगी. इसके सभी डिब्बे अलग-अलग होंगे. वंदेभारत ट्रेन की तरह डिब्बे जुड़े नहीं होंगे. इस तरह अलग-अलग पार्सल कंपनियां अपनी क्षमता के अनुसार डिब्बे को किराए पर ले सकते है.
इतने होंगे कोच
सामान उतारने और चढ़ाने के लिए 1800 एमएम के आटोमैटिक स्लाइडिंग डोर होंगे. इसमें 16 कोच होंगे. जिसकी क्षमता 264 टन होगी. कोच का एक खास तापमान रखा जाएगा, जिससे फल और सब्जियों की ढुलाई की जा सकेगी और वो खराब भी नहीं होंगी.
नवंबर में चलेगी 5वीं वंदेभारत
रेलवे मंत्रालय के अनुसार 5वीं वंदेभारत ट्रेन 10 नवंबर को चलेगी. जो बेंगलुरु और मैसूर को कनेक्ट करेगी. यह ट्रेन चेन्नई-बेंगलुरु-मैसूर रूट पर चलेगी. दक्षिण भारत में यह पहली वंदेभारत ट्रेन होगी. आज के समय में चारों वंदेभारत ट्रेन उत्तर और पश्चिम भारत में चल रही हैं. पहली दिल्ली से वाराणसी, दूसरी दिल्ली से कटरा, तीसरी अहमदाबाद से मुंबई और चौथी दिल्ली से ऊना (हिमाचल प्रदेश) के लिए चल रही है.
ये भी पढ़ें