Vande Bharat Express Speed : देश में तीसरी और नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) का ट्रायल पूरा हो गया है. बताया जा रहा है कि इस ट्रेन ने स्पीड के मामले में बुलेट ट्रेन (Bullet Train) को भी पीछे छोड़ दिया है. इस खबर के आने के बाद रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों सहित इस ट्रेन के निर्माताओं के बीच ख़ुशी की लहर दौड़ गई है. अब लोगों को लग रहा है कि देश में बुलेट ट्रेन भी सही तरह से पटरी पर दौड़ती दिखेगी.  


सिर्फ 52 सेकंड में 100 km प्रतिघंटे की रफ्तार 
आपको बता दे कि तीसरी और नई वंदे भारत ट्रेन ने ट्रायल के दौरान सिर्फ 52 सेकंड में 100 km प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ ली है. इसके साथ ही बुलेट ट्रेनों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. बुलेट ट्रेन इस स्पीड को हासिल करने में 54.6 सेकेंड का टाइम लेती है. नई ट्रेन की अधिकतम स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है. पुरानी वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express) की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है. 


ट्वीट पर शेयर किया वीडियो 
आपको बता दे कि इस ट्रायल का वीडियो केंद्रीय रेल राज्य मंत्री दर्शना विक्रम जरदोश ने अपने आधिकारिक ट्वीटर पर शेयर किया है. साथ ही उन्होंने लिखा वंदे भारत एक्सप्रेस - 'मेक इन इंडिया' विजन का गौरव है, यह ट्रेन अहमदाबाद-मुंबई के बीच ट्रैक पर दौड़ रही है. देखें वीडियो.






रेलमंत्री ने दी जानकारी
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने इस बारे में जानकारी दी है. रेलवे ने अगस्त 2023 तक ऐसी 75 ट्रेनों का उत्पादन करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. यह ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच चल सकती है और इसी महीने आधिकारिक रूप से इसकी शुरुआत की जाएगी. नई वंदे भारत ट्रेन का बीते शुक्रवार को अहमदाबाद-मुंबई के बीच ट्रायल किया था. ट्रेन को अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल के बीच 492 किमी दूरी तय करने में 5 घंटे 10 मिनट का वक्त लगा. शताब्दी एक्सप्रेस अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल पहुंचने में 6 घंटे 20 मिनट का समय लगता है. अहमदाबाद से सुबह 7.06 बजे यह ट्रेन रवाना हुई और सूरत मात्र 2 घंटे 32 मिनट में पहुंच गई जबकि शताब्दी एक्सप्रेस को तीन घंटे लगते हैं.


अब कॉमर्शियल चलने को तैयार
रेलमंत्री ने कहा कि नई ट्रेन 130 सेकंड में 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है जबकि पुराने वर्जन वाली ट्रेन को यह स्पीड पाने में 146 सेकेंड का समय लगता था. अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ‘रेलवे का लक्ष्य है कि वंदे भारत ट्रेन का अक्टूबर से नियमित उत्पादन शुरू कर हर माह दो से 3 ट्रेन तैयार की जाएं, जिन्हें आगामी माह में बढ़ाकार 5 से 8 किया जाएगा. इस नई ट्रेन ने सभी परीक्षण पूरे कर लिए हैं और यह कॉमर्शियल रूप से चलने को तैयार है.


कई एडवांस सिस्टम लगाए
मंत्री वैष्णव ने कहा कि नई ट्रेन में कई एडवांस सिस्टम हैं. उन्होंने कहा कि नई ट्रेन के वजन में भी 38 टन की कमी की गई है जिससे यह और तेज चल सकती है. नई वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इनमें वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर, जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे समेत कई सुविधाएं हैं. उन्होंने कहा कि फोटोकैटलिटिक एयर प्यूरीफायर सिस्टम नई वंदे भारत ट्रेन को कोरोना सहित हवा से फैलने वाली तमाम बीमारियों से मुक्त रखेगा.


परीक्षण हुआ पूरा 
वैष्णव ने कहा कि ‘हम अब इसका श्रृंखलाबद्ध तरीके से उत्पादन शुरू करेंगे. परीक्षण पूरा हो चुका है. हमारा लक्ष्य है कि अक्टूबर से शुरू कर हम नियमित उत्पादन प्रारंभ कर सकें, इसके तहत हर महीने 2 से 3 ट्रेन का उत्पादन किया जाएगा. इसकी क्षमता को 5 से 8 ट्रेन प्रतिमाह की जाएगी. ज्यादातर ट्रेनों का उत्पादन चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में किया जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Special FD Scheme: इस सरकारी बैंक ने लॉन्च की स्पेशल एफडी स्कीम! 501 दिनों की FD पर मिलेगा जबरदस्त ब्याज, जानें डिटेल्स


FASTag Balance: स्टेट बैंक के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर! इस सर्विस के जरिए दो मिनट में देख पाएं FASTag बैलेंस, जानें डिटेल्स