Indian Railways: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने ब‍िहार के श्रावणी मेला (Shravani Mela) आयोजन की तैयार‍ियां को लेकर स्‍पेशल ट्रेन शुरू कर दी हैं. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने श्रद्धालुओं की सुव‍िधा के ल‍िए कई स्‍पेशल ट्रेनों का ऐलान क‍िया है. पूर्वोत्‍तर रेलवे (North Eastern Railway) ने श्रावणी मेले के मौके पर यात्रियों की सुविधा हेतु गोरखपुर-देवघर-गोरखपुर अनारक्षित श्रावणी मेला स्‍पेशल ट्रेन चलाई जा रही है.


श्रावणी मेला अगले सप्‍ताह से 
श्रावणी मेला अगले सप्‍ताह से शुरू होने जा रहा है. इस दौरान सुल्‍तानगंज स्थित गंगा घाट से जल लेकर लाखों श्रद्धालु देवघर जाकर भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जाता हैं. भारतीय रेल अपने स्‍तर पर मेले के लिए खास तैयारी कर रही है. तमाम स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन करने का न‍िर्णय ले रही है.


ट्रेन लगाएगी 32 फेरे
पूर्वोत्‍तर रेलवे के अनुसार रेलवे प्रशासन द्वारा श्रावणी मेला के अवसर पर मेला यात्रियों की सुविधा हेतु 05028 गोरखपुर-देवघर अनारक्षित श्रावणी मेला स्‍पेशल ट्रेन का संचलन 12 जुलाई से 12 अगस्त तक तथा 05027 देवघर-गोरखपुर अनारक्षित श्रावणी मेला विशेष गाड़ी का संचलन 13 जुलाई से 13 अगस्त तक 32 फेरों के लिये किया जायेगा. यात्रियों को यात्रा के दौरान एवं स्टेशन पर प्रशासन द्वारा निर्धारित कोविड प्रोटोकाल का पालन करना होगा.


ये होगा समय 
05028 गोरखपुर-देवघर अनारक्षित श्रावणी मेला स्‍पेशल ट्रेन 12 जुलाई से 12 अगस्त तक प्रतिदिन गोरखपुर से 20.00 बजे प्रस्थान कर चैरीचैरा से 20.27 बजे, देवरिया सदर से 21.13 बजे, भटनी से 21.40 बजे, मैरवा से 22.10 बजे, सीवान से 22.40 बजे, एकमा से 23.22 बजे, दूसरे दिन छपरा से 00.15 बजे, दिघवारा से 01.05 बजे, सोनपुर से 01.37 बजे, हाजीपुर से 01.52 बजे, देसरी से 02.25 बजे, शाहपुर पटोरी से 02.47 बजे, बछवारा से 03.10 बजे, बरौनी से 03.40 बजे, बेगूसराय से 04.02 बजे, साहिबपुर कमाल से 04.27 बजे, मुंगेर से 05.20 बजे, सुल्तानगंज से 06.55 बजे, भागलपुर से 08.05 बजे, बरहट जं. से 10.35 बजे तथा बांका से 11.05 बजे छूटकर देवघर 12.40 बजे पहुंचेगी.


वापसी यात्रा पर कहा रुकेगी 
वापसी यात्रा में 05027 देवघर-गोरखपुर अनारक्षित श्रावणी मेला स्‍पेशल ट्रेन 13 जुलाई से 13 अगस्त तक प्रतिदिन देवघर से 19.45 बजे प्रस्थान कर बांका से 21.13 बजे, बरहट से 21.41 बजे, भागलपुर से 22.55 बजे, सुल्तानगंज से 23.25 बजे, दूसरे दिन मुंगेर से 00.45 बजे, साहिबपुर कमाल से 01.35 बजे, बेगूसराय से 02.32 बजे, बरौनी से 03.20 बजे, बछवारा से 03.42 बजे, शाहपुर पटोरी से 04.10 बजे, देसरी से 04.32 बजे, हाजीपुर से 05.10 बजे, सोनपुर से 05.25 बजे, दिघवारा से 05.55 बजे, छपरा से 07.05 बजे, एकमा से 07.33 बजे, सीवान से 08.05 बजे, मैरवा से 08.27 बजे, भटनी से 08.55 बजे, देवरिया सदर से 09.20 बजे तथा चैरीचैरा से 09.47 बजे छूटकर गोरखपुर 11.20 बजे पहुंचेगी.



ये भी पढ़ें 


Sukanya Samriddhi Yojana Calculator: बिटिया की शादी या उच्च शिक्षा के लिए ऐसे बना सकते हैं आप 63 लाख रुपये का फंड, जानें डिटेल्स


Tata Technologies IPO: टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज IPO लाने की तैयारी में, TCS के बाद समूह का पहला IPO!