Share Market: लोकसभा चुनाव के नतीजे स्टॉक मार्केट पर बहुत भारी पड़े हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में भाजपा और एनडीए का प्रदर्शन पिछले चुनाव के मुकाबले काफी कमजोर रहा है. इसके चलते सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के स्टॉक में भारी गिरावट आ रही है. पिछले एक साल से मल्टीबैगर रिटर्न दे रहे रेलवे स्टॉक (Railways Stocks) भी भारी गिरावट का सामना कर रहे हैं. मात्र 2 दिन में रेलवे स्टॉक लगभग 33 फीसदी तक नीचे जा चुके हैं. 


टीटागढ़ रेल सिस्टम्स में सबसे ज्यादा गिरावट 


मंगलवार को चुनाव नतीजों के दिन से शुरू हुई गिरावट बुधवार को भी दिखाई दी है. सबसे बुरे तरीके से टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (Titagarh Rail Systems) का शेयर नीचे गया है. इसमें दो दिन में करीब 33 फीसदी की गिरावट आई है. उधर, इरकॉन इंटरनेशनल (Ircon International) लगभग 26 फीसदी, रेलटेल कॉर्पोरेशन (RailTel Corporation) और आईआरसीटीसी (IRCTC) 19 फीसदी तक नीचे लुढ़क चुके हैं. साथ ही राइट्स (RITES), आईआरएफसी (IRFC), रेल विकास निगम (RVNL), टेक्समाको रेल सिस्टम्स (Texmaco Rail Systems) और जूपिटर वैगंस (Jupiter Wagons) के शेयर भी 18 से 23 फीसदी तक नीचे जा चुके हैं. बुधवार को रेलवे के स्टॉक लगभग 17 फीसदी नीचे गए हैं. 


दोपहर बाद हरे निशान की ओर बढ़े कई रेलवे स्टॉक 


बुधवार को टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लगभग 75 रुपये नीचे 1121 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था. इरकॉन 238 रुपये, रेल विकास निगम 353 रुपये, रेलटेल कॉर्पोरेशन 355 रुपये, आईआरएफसी 918 रुपये, आईआरएफसी 166 रुपये, टेक्समाको रेल सिस्टम्स 174 रुपये और जूपिटर वैगंस 542 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहे थे. सुबह कारोबार में आई गिरावट के बाद दोपहर तक इन सभी रेलवे स्टॉक ने हरे निशान की ओर बढ़ना शुरू कर दिया था. 


रेलवे के अलावा अन्य पीएसयू स्टॉक भी लुढ़के 


रेलवे के अलावा अन्य पीएसयू स्टॉक में भी गिरावट आई है. इनमें कोचीन शिपयार्ड और भारत डायनामिक्स में भी बुधवार को लगभग 10 फीसदी की गिरावट आई है. एनबीसीसी, हुडको, इंडियन बैंक और आरईसी भी लगभग 5 फीसदी गिरे हैं. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि कमजोर बहुमत के बाद भी हमें पूरी उम्मीद है कि नरेंद्र मोदी की तीसरी सरकार में पुरानी नीतियां जारी रहेंगी. साथ ही नए बदलावों को भी मंजूरी मिलेगी. रेलवे, डिफेंस और पीएसयू स्टॉक में तेजी आने की पूरी उम्मीद है.  


पीएम मोदी की वापसी से थमेगी गिरावट 


एमके इनवेस्टमेंट के मनीष सोंथालिआ ने बताया कि पीएसयू स्टॉक में यह गिरावट जल्द थम जाएगी. नई सरकार पूंजीगत व्यय में इजाफा करने वाली है. इसके चलते रेलवे और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े पीएसयू आगे बढ़ेंगे. डिफेंस और ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के स्टॉक में भी उछाल आने की पूरी उम्मीद है. प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी की वापसी से शेयर मार्केट को सहारा मिलेगा.


ये भी पढ़ें 


TV Channel Rates: अब टीवी देखना हो जाएगा महंगा, जल्द बढ़ने वाले हैं चैनलों के रेट