Rainbow Children Medicare IPO: हैदराबाद बेस्ड मल्टी-स्पेशियलिटी पीडियाट्रिक हॉस्पिटल चेन रेनबो चिल्ड्रन मेडिकेयर लिमिटेड का आईपीओ आज से खुल गया है और निवेशक 29 अप्रैल, 2022 तक इस आईपीओ में निवेश कर सकते हैं.
क्या है आईपीओ साइज और प्राइस बैंड
रेनबो चिल्ड्रन मेडिकेयर का आईपीओ के जरिए बाजार से 1,581 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. कंपनी ने 516-542 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. वहीं कंपनी अपने कर्मचारियों को प्रति शेयर 20 रुपये का डिस्काउँट दे रही है. 1580 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 280 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू के तौर पर जुटाया जा रहा है. वहीं कंपनी के प्रोमोटर और निवेशक 2.4 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के लिए बेच रहे हैं जिससे 1300 करोड़ रुपये जुटाये जायेंगे.
क्या है GMP
ग्रे मार्केट में रेनबो चिल्ड्रन मेडिकेयर लिमिटेड केवल फिलहाल 15 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि माना जा रहा है कि इसमें तेजी आ सकती है.
35 फीसदी कोटा रिटेल निवेशकों के लिए
रेनबो चिल्ड्रन मेडिकेयर के आईपीओ में निवेशक कम से कम 27 इक्विटी शेयर और उसके मल्टीपल में आवेदन दे सकते हैं. रिटेल निवेशक अधिकत्तम 2 लाख रुपये तक के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं कंपनी के कर्मचारी 5 लाख रुपये तक के शेयर के लिए आवेदन दे सकते हैं. संस्थागत निवेशकों के लिए आईपीओ में 50 फीसदी कोटा रिजर्व रखा गया है. 35 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए और 15 फीसदी कोटा गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है.
एँकर निवेशकों से मिला बेहतर रेस्पांस
मल्टी-स्पेशियलिटी पीडियाट्रिक हॉस्पिटल चेन रेनबो चिल्ड्रन मेडिकेयर लिमिटेड के मुताबिक आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) से पहले एंकर निवेशकों से लगभग 470 करोड़ रुपये कंपनी ने जुटाए हैं. बीएसई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी ने एंकर निवेशकों को कुल 8,663,404 इक्विटी शेयर 542 रुपये पर आवंटित करने का फैसला किया है. एंकर निवेशकों से कंपनी ने 469.55 करोड़ रुपये जुटाये हैं.
दिग्गज निवेशकों ने किया निवेश
एंकर निवेशकों में सिंगापुर सरकार, सिंगापुर की मौद्रिक प्राधिकरण, अमांसा होल्डिंग्स, गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) पीटीई और आईआईएफएल स्पेशल अपॉर्चुनिटीज फंड शामिल हैं. इसके अलावा, बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एसबीआई म्यूचुअल फंड (एमएफ), एक्सिस एमएफ, निप्पॉन इंडिया एमएफ, डीएसपी एमएफ, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ, यूटीआई एमएफ एचएसबीसी एमएफ और मोतीलाल ओसवाल एमएफ को एंकर राउंड में शेयर अट किया गया है.
6 शहरों में है अस्पताल
कोटक महिंद्रा कैपिटल, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और जेपी मार्गन आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं. रेनबो चिल्ड्रन मेडिकेयरके 6 शहरों में 1500 बेड वाले 14 अस्पताल हैं.
ये भी पढ़ें