Raj Kapoor Bungalow: मुंबई के चेंबूर इलाके में स्थित दिवंगत अभिनेता राज कपूर के बंगले (Raj Kapoor Bungalow) को अब एक लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट के रूप में बदल दिया जाएगा. गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) द्वारा खरीदे गए इस बंगले की जगह पर शानदार लग्जरी हाउसिंग कॉम्प्लेक्स बनने वाला है.
कितने का होगा हाउसिंग प्रोजेक्ट
मनीकंट्रोल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक गोदरेज ग्रुप का रियल एस्टेट बिजनेस को संभालने वाली गोदरेज प्रॉपर्टीज जल्द ही आरके स्टूडियो पर 2 लाख वर्ग फीट में एक प्रीमियम रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स बनाएगी. स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक इस इस रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स की कीमत करीब 500 करोड़ रुपये के आसपास होने की संभावना है. इसके साथ ही कंपनी ने हैदराबाद के भी रियल एस्टेट मार्केट में एंट्री करने का प्लान बनाया है. गोदरेज प्रॉपर्टीज के कार्यकारी अध्यक्ष पिरोजशा गोदरेज ने इसका ऐलान नवंबर 2023 में एक मीटिंग के दौरान किया था.
फरवरी में कपूर परिवार से खरीदा था बंगला
गौरतलब है कि राज कपूर के इस बंगले को गोदरेज प्रॉपर्टीज ने मई 2019 में खरीदा था. इस जमीन को राज कपूर के वारिसों द्वारा खरीदा गया था. यह एरिया मुंबई के बेहद पॉश इलाकों में से एक है. यह बंगला टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस के पास स्थित है. गोदरेज प्रॉपर्टीज देश के अलग-अलग इलाकों में कई तरह के हाउसिंग प्रोजेक्ट्स पर काम करने वाला है. ऐसे में आरके स्टूडियो का यह प्रीमियम हाउसिंग प्रोजेक्ट उसकी प्राथमिकताओं में से एक है.
कब शुरू होगा प्रोजेक्ट?
गोदरेज प्रॉपर्टीज के एमडी और सीईओ ने नवंबर 2023 में एक मीटिंग के दौरान यह जानकारी दी थी कि राज कपूर के बंगले पर बनने वाला हाउसिंग प्रोजेक्ट कंपनी के बड़े और महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स में से एक है. इसके साथ ही 49 गुड़गांव के एक प्रोजेक्ट पर भी कंपनी जल्द ही काम शुरू करने वाली है. राज कपूर के बंगले और गुड़गांव के प्रोजेक्ट पर वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में काम शुरू होने की संभावना है.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin
ये भी पढ़ें-