30 रुपये की कमाई से इस शख्स ने खड़ा किया 17 हजार करोड़ का एम्पायर, लोग कहते हैं पंजाब के धीरूभाई अंबानी
देश का एक ऐसा व्यक्ति, जिसने हर दिन 30 रुपये की कमाई करके आज के समय में 17 हजार करोड़ रुपये का साम्राज्य खड़ा कर दिया.
![30 रुपये की कमाई से इस शख्स ने खड़ा किया 17 हजार करोड़ का एम्पायर, लोग कहते हैं पंजाब के धीरूभाई अंबानी Rajinder Gupta is Dhirubhai Ambani of Punjab built 17000 crore Business Empire just 30 rupees per day income 30 रुपये की कमाई से इस शख्स ने खड़ा किया 17 हजार करोड़ का एम्पायर, लोग कहते हैं पंजाब के धीरूभाई अंबानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/15/e831343a1f58b5ed5c061caaa7e03aed1686816319523131_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देश में कई ऐसे अमीर व्यक्ति हुए हैं, जिन्होंने कठिन चुनौतियों का सामना करते हुए विशाल साम्राज्य बनाया है. आज एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें पंजाब का धीरूभाई अंबानी कहा जाता है. यह शख्स मौजूदा समय में पंजाब का सबसे अमीर व्यक्ति है.
कौन हैं ये व्यक्ति
पंजाब के धीरूभाई अंबानी कहे जाने वाले व्यक्ति का नाम राजिंदर गुप्ता है, जिनके पास एक विशाल साम्राज्य है. यह पंजाब के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. जी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, राजिंदर गुप्ता के पास 12,368 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है.
30 रुपये प्रतिदिन से शुरू किया था सफर
राजिंदर गुप्ता ने 1980 के समय में सिर्फ 30 रुपये प्रति दिन पर सीमेंट पाइप और मोमबत्ती का उत्पादन से कारोबार की शुरुआत की थी. बड़ा रिस्क उठाते हुए उन्होंने अभिषेक इंडस्ट्रीज की स्थापना की. इसके बाद उन्होंने ज्वाइंट बिजनेस में कताई मिल की स्थापना की और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज उनका 17 हजार करोड़ रुपये का कारोबार है.
ग्लोबल लीडर बनकर उभरे
राजिंदर गुप्ता ने अपने कारोबार को फैलाते हुए पंजाब और मध्य प्रदेश में फैलाया. गुप्ता कपड़ा, कागज और रासायनिक क्षेत्रों में ग्लोबल लीडर बनके उभरे. अब गुप्ता के ट्राइडेंट ग्रुप के ग्राहकों में वॉलमार्ट, जेसीपीएनई और लक्जरी और लिनन भी शामिल है.
राजिंदर गुप्ता ने छोड़ा था निदेशक मंडल
राजिंदर गुप्ता परिवार और स्वास्थ्य संबंधी चिंताओ का हवाला देते हुए 2022 में ट्राइडेंट के निदेशक मंडल को छोड़ दिया था, लेकिन अभी लुधियाना में अपने मुख्यालय के साथ ग्रुप के 'चेयरमैन एमेरिटस' हैं. राजिंदर 64 साल के हैं.
पद्मश्री से सम्मानित हैं राजिंदर गुप्ता
गुप्ता ट्राइडेंट लिमिटेड के कॉर्पोरेट सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष और ट्राइडेंट समूह के अध्यक्ष दोनों के रूप में कार्यरत हैं. साल 2007 में उन्हें व्यापार और उद्योग क्षेत्रों में राष्ट्रपति द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.
इन पदों पर भी काम कर चुके हैं राजिंदर गुप्ता
राजिंदर को चंडीगढ़ में पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में बोर्ड ऑफ गवर्नर्स का अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया था. इसके अलावा, फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) के पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश की सलाहकार परिषद के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें
EPFO Higher Pension: ईपीएफओ ने बता दिया फॉर्मूला, ऐसे होगा ज्यादा पेंशन का कैलकुलेशन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)