भारतीय सिनेमा के सबसे सफल एक्टर में से एक सुपरस्टार रजनीकांत को कौन नहीं जानता है. अभी उनकी नई फिल्म जेलर रीलीज हुई है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का रिस्पॉन्स दिया है और ओपनिंग डे पर इसने 52 करोड़ रुपये की कमाई की है. दिग्गज एक्टर ने ऐसे ही भारतीय सिनेमा उद्योग को कई शानदार फिल्में दी है, जिसने करोड़ों की कमाई की है. हालांकि क्या आपको पता है रजनीकांत के पास कितनी दौलत है और ये किन-किन महंगी चीजों का शौक रखते हैं.
रजनीकांत कई दशकों से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. इनके अनोखे स्टाइल ने लोगों को काफी प्राभावित किया है. तमिल फिल्म अपूर्वा रागंगल से रजनीकांत ने 1975 में शुरुआत की थी, तभी से ये अपने स्टाइल की वजह से हिंदी और तमिल इंडस्ट्री में छा गए. रजनीकांत ने अन्नामलाई (1992), बाशा (1995), मन्नान (1992), चंद्रमुखी (2005), शिवाजी (2007) जैसी कई ब्लॉक बस्टर फिल्म दी है.
रजनीकांत के पास कितनी संपत्ति
भारतीय सुपरस्टार रजनीकांत को फोर्ब्स ने साल 2010 में सबसे प्रभावशाली बताया था. इनकी कुल संपत्ति 52 मिलियन डॉलर यानी करीब 430 करोड़ रुपये आंकी गई है. ये सिर्फ एक फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपये लेते हैं. ऐसा कहा जाता है कि अगर कोई फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो वह अपनी कमाई लौटा देते हैं. हालांकि वे कई ब्रांड का एड भी नहीं करते हैं.
रजनीकांत का आलीशान घर
अभिनेता के पास चेन्नई के पोएस गार्डन में एक आलीशान घर है, जिसे उन्होंने खुद वर्ष 2002 में बनवाया था. इस घर की मौजूदा समय में कीमत करीब 4.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 35 करोड़ रुपये आंकी गई है. इसके अलावा, इनके पास राघवेंद्र मंडपम नामक एक विवाह हॉल भी है, जिसमें 275 मेहमान के रहने और 1000 से ज्यादा मेहमानों के बैठने की क्षमता है. इसकी कीमत 20 करोड़ रुपये है.
कारों का कलेक्शन
रजनीकांत के पास दो रोल्स रॉयस समेत कई लग्जरी कारों का कलेक्शन है. 6 करोड़ रुपये की रोल्स रॉयस घोस्ट और 16.5 करोड़ की रोल्स रॉयस फैंटम है. इसके अलावा, टोयोटा इनोवा, होंडा सिविक, प्रीमियर पद्मिनी जैसी कार भी है. वहीं महंगी गाड़ियों में 1.77 करोड़ रुपये की BMW X5, 2.55 करोड़ की एक मर्सिडीज और 3.10 करोड़ रुपये की लेम्बोर्गिनी उरुस भी है.
ये भी पढ़ें
भारत 2075 तक बनेगा दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, जापान और अमेरिका छूट जाएंगे पीछे