RBI के एलान बेहद मददगार होंगे, अक्टूबर के बाद आर्थिक हालात सुधरेंगे-नीति आयोग के उपाध्यक्ष
नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि आज आरबीआई ने जो एलान किए हैं वो कोरोना वायरस के कारण पैदा हुए आर्थिक संकट से निकलने के लिए बेहद मददगार साबित होंगे.
![RBI के एलान बेहद मददगार होंगे, अक्टूबर के बाद आर्थिक हालात सुधरेंगे-नीति आयोग के उपाध्यक्ष Rajiv Kumar Said RBI Announcements are very helpful to economy RBI के एलान बेहद मददगार होंगे, अक्टूबर के बाद आर्थिक हालात सुधरेंगे-नीति आयोग के उपाध्यक्ष](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/06/16080406/rajiv-Kumar-new.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आज जो कदम उठाए हैं वो काफी अच्छे हैं और देश की आर्थिक स्थिति पर इससे अच्छा असर आएगा. नीति आयोग आरबीआई की घोषणाओं का स्वागत करता है और उम्मीद करता है कि इससे बदलाव आएगा.
RBI ने बैंकों को दिया प्रोत्साहन राजीव कुमार ने कहा कि आरबीआई ने बैंकों को एक बार फिर से प्रोत्साहित किया है कि वो आरबीआई के पास अपना पैसा न रखकर उद्योगों और लोगों को कर्ज दें जिससे इस संकट की स्थिति में देश की इकोनॉमी को थोड़ा सहारा मिल सके. आरबीआई ने आज जानकारी दी है कि 6.5 लाख करोड़ रुपये के डिपॉजिट बैंकों की तरफ से आते हैं तो इसे आरबीआई के पास न रखकर लोगों और उद्योगों को दिए जाएं जिससे अर्थव्यवस्था में पैसे का कैश फ्लो बना रहे.
लॉकडाउन से लगेगा इकोनॉमी को धक्का राजीव कुमार ने कहा कि 40 दिनों का लॉकडाउन होने से अर्थव्यवस्था को बहुत बड़ा धक्का लगेगा लेकिन इस समय कोरोना वायरस के संकट से निपटने की चुनौती ज्यादा बड़ी है और इसे प्राथमिकता से देखा जा रहा है. लोगों की जान बचाने की सरकार की प्रतिबद्धता को आरबीआई समझ रहा है और अपनी तरफ से तमाम कदम उठा रहा है जिससे आर्थिक मोर्चे पर सरकार और फाइनेंशियल सिस्टम को मदद मिल सके.
उद्योगों को कर्ज दिलाने की तरफ कदम बैंकों से उद्योगों को कर्ज नहीं मिल पा रहा है और इसी दिशा में सुधार लाने के लिए आज आरबीआई ने एक बार फिर बड़ा कदम उठाया है. रिवर्स रेपो रेट घटाकर बैंकों को ये साफ संकेत दे दिया गया है कि वो अपना पैसा कर्ज के तौर पर सिस्टम में लाएं. आम लोगों और उद्योगों को लोन की संख्या बढ़ाएं.
आरबीआई के कदम तीन रूपों में देखे जाएं आरबीआई ने आज मजदूर,किसानों और छोटे उद्योगों को राहत देने के लिए जो कदम उठाए हैं उन्हें तीन रूपों में देखा जा सकता है. किसानों के लिए नाबार्ड को पूंजी, घरों के लिए नेशनल हाउसिंग बोर्ड को पूंजी और छोटे-मझोले उद्योगों के लिए सिडबी को पूंजी दी गई है और इन सबसे देश के बड़े वर्ग की मदद होगी.
अक्टूबर के बाद स्थिति सुधरेगी-राजीव कुमार अर्थव्यवस्था में 55 फीसदी हिस्सा सर्विस सेक्टर का है और इसी पर कोरोना वायरस से पैदा स्थिति का सबसे ज्यादा असर देखा गया है. हालांकि वित्त वर्ष 2020-21 में अक्टूबर के बाद हालात सुधरेंगे. वहीं आने वाले साल में कृषि और सर्विस सेक्टर की मदद से देश की जीडीपी में सुधार देखा जाएगा.
भारत के लिए लॉकडाउन का फैसला बेहद सराहनीय राजीव कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो लॉकडाउन का कदम लिया था वो कोरोना वायरस से जंग में काफी निर्णायक साबित होता दिख रहा है. इसे काफी बोल्ड फैसला कहा जा सकता है. इसी के साथ ये भी महत्वपूर्ण है कि देश के सभी राज्यों ने मिलकर इस निर्णय का साथ दिया है जो कि काफी सहायक सिद्ध हुआ है.
ये भी पढ़ें
RBI का एलानः रिवर्स रेपो रेट में कटौती, 4 फीसदी से घटाकर 3.75% किया, रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)