एसबीआई के नये चेयरमैन का एलानः रजनीश कुमार संभालेंगे स्टेट बैंक का जिम्मा
रजनीश कुमार शुक्रवार को मौजूदा चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य की जगह लेंगे. अरुंधति भट्टाचार्य का कार्यकाल एक साल के लिये बढ़ाया गया था. साल 1980 में प्रोबेश्नरी ऑफिसर के तौर पर रजनीश कुमार ने एसबीआई ज्वाइन किया था और 37 सालों में ये इसी बैंक में सर्वोच्च पद पर आसीन होने जा रहे हैं. दो साल पहले साल 2015 में इन्हें मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया था.
![एसबीआई के नये चेयरमैन का एलानः रजनीश कुमार संभालेंगे स्टेट बैंक का जिम्मा Rajnish Kumar Oppointed As New Sbi Chairman एसबीआई के नये चेयरमैन का एलानः रजनीश कुमार संभालेंगे स्टेट बैंक का जिम्मा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/10/04175436/rajnish-kumar.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई के नए चेयरमैन का एलान हो गया है. रजनीश कुमार को भारतीय स्टेट बैंक का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है. फिलहाल ये एसबीआई में मैनेजिंग डायरेक्टर की पोस्ट पर हैं. देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक एसबीआई की मौजूदा चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य का कार्यकाल शुक्रवार को खत्म हो रहा है.
रजनीश कुमार शुक्रवार को मौजूदा चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य की जगह लेंगे. अरुंधति भट्टाचार्य का कार्यकाल एक साल के लिये बढ़ाया गया था. साल 1980 में प्रोबेश्नरी ऑफिसर के तौर पर रजनीश कुमार ने एसबीआई ज्वाइन किया था और 37 सालों में ये इसी बैंक में सर्वोच्च पद पर आसीन होने जा रहे हैं. दो साल पहले साल 2015 में इन्हें मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया था.
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 7 अक्तूबर से तीन साल के लिये रजनीश कुमार की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. फिलहाल एसबीआई में रिटेल और डिजिटल बैंकिंग का काम खासतौर पर देख रहे रजनीश कुमार ने एक बिजनेस चैनल पर एक्सक्लूसिव चर्चा में कहा कि अभी कामकाज को लेकर उनका एजेंडा पूरी तरह से तय नहीं है पर एसेट क्वालिटी को बेहतर करना और नई टेक्नोलॉजी का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल उनकी मुख्य प्राथमिकताओं में से एक रहेगा.
कौन हैं रजनीश कुमार रजनीश कुमार को क्रेडिट, प्रोजेक्ट फाइनेंस, फॉरेक्स, रिटेल बैंकिग के फील्ड में एक्सपर्ट माना जाता है. एसबीआई के नए चेयरमैन के तौर पर इनके लिए बैंक की एसेट क्वालिटी को सुधारना इनके लिए सबसे बड़ी चुनौती होगा क्योंकि लगातार बढ़ते एनपीए (नॉन पर्फॉर्मिंग एसेट) की समस्या से जूझ रहा है. रजनीश कुमार ने इससे पहले एसबीआई के मर्चेंट बैंकिंग विभाग के साथ-साथ कैपिटल मार्केट विभाग के हेड के तौर पर भी काम किया है और इन्हें बैंक की वास्तविक दिक्कतों के बारे में अच्छे से जानकारी है.
नीतिगत ब्याज दर में कमी नहीं, रिजर्व बैंक ने विकास का अनुमान घटाया RBI ने नहीं दी कर्ज की दरों में राहतः रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर: मार्च 2018 तक ई-टिकट पर सर्विस चार्ज नहीं बड़ी खुशखबरी का एलानः एक्साइज ड्यूटी घटाएगी सरकार, 2 रुपये सस्ता होगा पेट्रोल डीजलट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)