Rakesh Jhunjhunwala portfolio Update: वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही थी. निवेशक बिकवाली कर रहे थे. लेकिन ऐसे दौर में शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला अपने पोर्टफोलियो में नए स्टॉक को जोड़ने में जुटे थे. इस अवधि में राकेश झुनझुनवाला ने ऑटो कंपनी एस्कॉर्ट्स क्यूबोटा (Escorts Kubota) में हिस्सेदारी खरीद रहे थे. कंपनी के लेटेस्ट शेयर होल्डिंग सूची में राकेश झुनझुनवाला का नाम सामने आया है. आपको बता दें जिस भी लिस्टेड कंपनी में किसी निवेशक की 1 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी होती है उसके नाम की जानकारी डिक्लेयर करनी पड़ती है. 


एस्कॉर्ट्स क्यूबोटा में बिगबुल ने खरीदा स्टेक
राकेश झुनझुनवाला ने 20222-23 की पहली तिमाही अप्रैल से जून के बीच में एस्कॉर्ट्स क्यूबोटा (Escorts Kubota) में 1.39 फीसदी हिस्सेदारी खरीदा है और उनके पास कंपनी के 18,30,388 शेयर्स हैं. आपको बता दें 2021-22 की चौथी तिमाही जनवरी से मार्च की अवधि के लिए 1 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी रखने वालों की सूची सामने आई थी तो उसमें राकेश झुनझुनवाला का नाम शामिल नहीं था. इसका मतलब साफ है कि अप्रैल से जून के बीच उन्होंने ये शेयर्स खरीदें हैं. ये भी संभव है कि धीरे-धीरे उन्होंने कंपनी के शेयर्स खरीदें हो और इस तिमाही में उनकी हिस्सेदारी 1 फीसदी से ऊपर चली गई हो. लेकिन उनके निवेश से संकेत साफ है कि राकेश झुनझुनवाला ऑटो सेक्टर पर बेहद बुलिश नजर आ रहे हैं. 


एक महीने में 14 फीसदी भागा शेयर
Escorts Kubota का शेयर प्राइस के इतिहास पर नजर डालें तो दिसंबर 2021 से लेकर मार्च 2022 के बीच स्टॉक में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया. लेकिन बीते एक महीने में कंपनी ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. एक महीने में निवेशकों को 14 फीसदी का रिटर्न मिला है. बीते पांच सालों में Escorts Kubota का शेयर 655 रुपये से 1729 के लेवल को छूआ है और निवेशकों को 165 फीसदी का रिटर्न मिला है. फिलहाल शेयर 1719 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. पहली कंपनी का नाम केवल एस्कॉर्ट्स हुआ करता था लेकिन जापान की Kubota Corporation ने जब एस्कॉर्ट्स में हिस्सेदारी को बढ़ाकर 44.8 फीसदी कर दिया तो कंपनी का Escorts Kubota हो गया. 


ये भी पढ़ें


GST on Crematorium Services: क्या श्मशान सेवाओं पर भी लगेगा GST? सरकार की ओर से ये है जवाब, जानें


Gold Silver Price: सोना आज खूब सस्ता, चांदी में भी जोरदार गिरावट, जानें किस शहर में है सबसे सस्ता गोल्ड