Akasa Air Ticket Booking: शेयर बाजार के बिगबुल राकेश झुनझुनलाला समर्थित अकासा एयर (Akasa Air) ने ऐलान किया कि एयरलाइंस 19 अगस्त, 2022 से बैंगलुरू और मुंबई (Bengaluru - Mumbai) के बीच प्लाइट्स ऑपरेशन की शुरुआत करेगी. कंपनी ने ये जानकारी दी है. आपको बता दें 7 अगस्त, 2022 से अकासा एयर मुंबई से अहमदाबाद ( Mumbai To Ahmedabad) के लिए पहली बार टेक ऑफ करने के साथ अपनी पहली कमर्शियल उड़ान की शुरुआत करने जा रही है. 13 अगस्त, 2022 से बैंगलुरू और कोच्चि रुट्स पर उड़ान भरा करेगी.
हर हफ्ते 82 फ्लाइट्स भरेगी उड़ान
पहले चरण में एयरलाइंस की फ्लाइट्स चार शहरों मुंबई ( Mumbai), अहमदाबाद (Ahmedabad), बैंगलुरू (Bengaluru), कोच्चि (Kochi) को आपस में जोड़ेगी. अकासा एयर के फ्लाइट्स की टिकट की बुकिंग 22 जुलाई, 2022 से शुरू हो चुकी है. इसी के साथ डोमेस्टिक रुट्स में शुरुआत में अकासा एयर हर हफ्ते कुल 82 फ्लाइट्स उड़ान भरेगी. जिसमें मुंबई - अहमदाबाद रुट्स पर 26 वीकली फ्लाइट्स, बैंगलुरु और कोच्चि रुट और बैंगलुरू और मुंबई के बीच हर हफ्ते 28 फ्लाइट्स हर हफ्ते उड़ान भरा करेगी. शुरुआत में अकाया एयर दो विमानों के साथ अपनी सर्विस शुरू करने जा रहा है. बाद में हर महीने दो विमान फ्लीट में शामिल किया जाएगा और 2023 के आखिर तक एयरलाइंस के पास 18 एयरक्रॉफ्ट फ्लीट में शामिल होंगे.
अन्य शहरों के लिए उड़ान जल्द
अकासा एयर के को-फाउंडर और चीफ कर्मिशयल ऑफिसर प्रवीण अय्यर ने हाल ही में कहा था कि अकासा एयर मेट्रो शहरों को टीयर 2 और टीयर 3 शहरों के साथ जोड़ेगा. 7 जुलाई, 2022 को एविएशन सेक्टर की रेग्युलेटर डीजीसीए ने अकासा एयर को उड़ान भरने के एयर ऑपरेटर पर्मिट (Air Operator Permit) दिया था जिसके बाद विमानन कंपनी अपनी कर्मिशयल फ्लाइट ऑपरेशन शुरू करने जा रही है.
ये भी पढ़ें