Rakesh Jhunjhunwala Akasa Air: शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला समर्थित विमानन कंपनी Akasa Air इस वर्ष मई के आखिर में या जून के शुरुआत में उड़ान भरना शुरू कर सकती है. ऐसे में कर्मचारियों को लुभाये रखने और साथ जोड़े रखने के लिए Akasa Air अपने एयरलाइंस स्टॉफ को स्टॉक ऑप्शन का विकल्प ऑफर करने वाली है.
दरअसल देश के एविएशन सेक्टर में आने वाले दिनों में सबसे बड़ी प्रतिस्पर्धा शुरू होने वाली है. Akasa Air, जेट एयरवेट की सर्विसेज शुरू होने वाली है. एयर इंडिया टाटा के पास फिर से आ चुकी है. तो ऐसे में एविएशन सेक्टर में काम करने वालों के लिए नया अवसर जगने वाला है. कंपनियां दूसरे एयरलाइंस में काम करने वाले कर्मचारियों को लुभाने में जुटी है. ऐसे में Akasa Air अपने कर्मचारियों के लिए स्टॉक ऑप्शन देने पर विचार कर रही है. जिससे वो अपने कर्मचारियों के जरिए कड़ा मुकाबला कर सकें. अभी तक आईटी कंपनियां या फिर स्टार्टअप्स अपने कर्मचारियों को स्टॉक ऑप्शन देती रही हैं. लेकिन एविएशन सेक्टर ये पहला मौका होगा. Akasa Air कंपनी के टॉप एम्पलॉयज को स्टॉक ऑप्शन के तहत शेयर्स देगी, जिससे कर्मचारियों का भरोसा कंपनी में बना रहे.
Akasa Air ने कर्मचारियों के लिए जिस तरह की स्टॉक विकल्प देने की योजना बनाई है, वह भारत में अधिकांश एयरलाइनों की तुलना में कहीं अधिक होगी और उम्मीद है कि शायद कुछ तकनीकी स्टार्टअप की याद ताजा हो जाये, जहां वे कर्मचारी स्टॉक ऑप्शन को प्रदान करने के तरीके में काफी गहराई तक जाते हैं. Akasa Air ने 50 से ज्यादा कर्मचारियों को दफ्तर के बैकेंड ऑपरेशन के लिए नियुक्त किया है और वो पायलट्स, फ्लाइट अटेंडेट्स और एयरपोर्ट स्टॉफ नियुक्त करने में जुटी है.
आपको बता दें Akasa Air ने किफायती सेवाओं हवाई यात्रा शुरू करेगी. Akasa Air मार्च, 2023 के अंत तक अपने बेड़े में 18 विमानों को जोड़ने की तैयारी कर रही है. दरअसल एयरलाइंस सेक्टर पर कोरोना महामारी का बुरा प्रभाव पड़ा है खासतौर से जब लग रहा था कि सेक्टर में रिकवरी आ रही है तभी ओमिक्रोन वैरिएंट के आने से सेक्टर को तगड़ा झटका लगा है. Akasa Air किफायती सस्ते एयरलाइंस के तौर पर उड़ान भरेगी और कंपनी ने 72 बोइंग 737 मैक्स विमानों के लिए ऑर्डर दिया है, जिनमें ईंधन की खपत कम होती है.
Akasa Air शुरुआत में महानगरों से दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों के लिए सेवाएं शुरू करेगी. महानगरों से महानगरों के लिए भी Akasa Air उड़ान भरेगी. Akasa Air को पहला विमान अप्रैल के उत्तरार्ध में मिलने की उम्मीद है, पहली वाणिज्यिक उड़ान मई के अंत या जून की शुरुआत में चालू होगी.
ये भी पढ़ें
HDFC Bank ने सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में किया बदलाव, जानिए अब बचत खाते पर कितना मिलेगा इंटरेस्ट