Akasa Air: जानिए कब से राकेश झुनझुनवाला समर्थित Akasa Air भरने लगेगी उड़ान!
Rakesh Jhunjhunwala Akasa Air: Akasa Air बोइंग 737 मैक्स विमान मिलने के साथ ही मई के अंत में या जून की शुरुआत में उड़ान भरने लगेगी. Akasa Air का दावा है कि उसकी सेवाएं किफायती होगी.
![Akasa Air: जानिए कब से राकेश झुनझुनवाला समर्थित Akasa Air भरने लगेगी उड़ान! Rakesh Jhunjhunwala backed Low Cost Airlines Akasa Air to take off from may end or early june in 2022 Akasa Air: जानिए कब से राकेश झुनझुनवाला समर्थित Akasa Air भरने लगेगी उड़ान!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/25/cbe69921be82393c0f8f6df317d99325_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rakesh Jhunjhunwala Akasa Air: शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला समर्थित विमानन कंपनी Akasa Air इस वर्ष मई के आखिर में या जून के शुरुआत में उड़ान भरना शुरू कर सकती है. पीटीआई के मुताबिक Akasa Air बोइंग 737 मैक्स विमान मिलने के साथ ही मई के अंत में या जून की शुरुआत में उड़ान भरने लगेगी.
Akasa Air ने कहा कि वह देश में भरोसेमंद और किफायती सेवाओं के साथ हवाई यात्रा को और अधिक लोकतांत्रिक बनाने के लिए काम करेगी. Akasa Air मार्च, 2023 के अंत तक अपने बेड़े में 18 विमानों को जोड़ने की तैयारी कर रही है.
कोविड महामारी का एयरलाइंस कंपनियों पर बुरा असर पड़ा है. इस सेक्टर पर संकट के बादल छाए रहने के बावजूद Akasa Air के सीईओ विनय दुबे बेहद आशावादी है. उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप भारत में वाणिज्यिक विमानन के दीर्घकालिक भविष्य को देखें, तो यह दुनिया में किसी भी दूसरी जगह की तरह ही रोमांचक है.’’ विनय दुबे के मुताबिक भारतीय विमानन क्षेत्र तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है और मौजूदा जो दौर चल रहा है ये अस्थाई और ये खत्म हो जाएगा.
दरअसल एयरलाइंस सेक्टर पर कोरोना महामारी का बुरा प्रभाव पड़ा है खासतौर से जब लग रहा था कि सेक्टर में रिकवरी आ रही है तभी ओमिक्रोन वैरिएंट के आने से सेक्टर को तगड़ा झटका लगा है. Akasa Air किफायती सस्ते एयरलाइंस के तौर पर उड़ान भरेगी और कंपनी ने 72 बोइंग 737 मैक्स विमानों के लिए ऑर्डर दिया है, जिनमें ईंधन की खपत कम होती है.
Akasa Air शुरुआत में महानगरों से दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों के लिए सेवाएं शुरू करेगी. विनय दुबे ने कहा कि महानगरों से महानगरों के लिए भी Akasa Air उड़ान भरेगी. उन्होंने बताया कि Akasa Air मुख्य रूप से पेशेवर रूप से प्रबंधन, प्रतिस्पर्धी लागत संरचना, ग्राहकों की संतुष्टि, कर्मचारियों की खुशी और एयरलाइन की आर्थिक सेहत पर जोर देगी.
विनय दुबे के मुताबिक, हमें अपना पहला विमान अप्रैल के उत्तरार्ध में मिलने की उम्मीद है, पहली वाणिज्यिक उड़ान मई के अंत या जून की शुरुआत में चालू होगी. कंपनी ने भर्ती शुरू कर दी है और वह अन्य प्रक्रियाओं को अंतिम रूप दे रही है. इस समय विमानन कंपनी के पास 50 से अधिक कर्मचारी हैं.
विनय दुबे ने कहा कि Akasa Air विमानन क्षेत्र को लेकर काफी उत्साहित है. इसका एक कारण यह है कि ज्यादातर पश्चिमी अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में भारत में कुछ लोगों ने ही हवाई उड़ान भरी है. आने वाले वर्षों में यह सब बदलने वाला है और हम उस बदलाव का हिस्सा बनना चाहते हैं. वर्ष 2023 की दूसरी छमाही में Akasa Air का लक्ष्य विदेशी उड़ानें शुरू करने का भी है.
ये भी पढ़ें
Vedant Fashions IPO: मान्यवर ब्रांड की मालिकाना हक वाली कंपनी वेंदात फैशंस लेकर आ रही अपना आईपीओ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)