Rakesh Jhunjhunwala backed Star Health IPO: शेयर बाजार के Big Bull राकेश झुनझुनवाला ( Rakesh Jhunjhunwala) की हिस्सेदारी वाली हेल्थ इंश्योरेंस क्षेत्र ( Health Insurance) की की दिग्गज कंपनी Star Health and Allied Insurance Company अपना आईपीओ ( Initial Public Offering) लेकर आ रही है. माना जा रहा है कि इस नवंबर महीने के आखिरी हफ्ते में स्टार हेल्थ अपना आईपीओ लेकर आएगी. कंपनी की योजना आईपीओ के जरिये 7,500 करोड़ रुपये जुटाने की है. 


30 नवंबर को IPO खुलने के आसार


हालांकि स्टार हेल्थ के आईपीओ खुलने की तारीख को लेकर पेंच भी फंसा है. कंपनी 30 नवंबर को आईपीओ लेकर आना चाहती है, लेकिन आईपीओ हैंडल कर रहे इंवेस्टमेंट बैंकर बाजार के हालात को देखकर आईपीओ को लॉन्च करेंगे. एक तो बीते हफ्ते से लगातार भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट देखी जा रही है उसपर से पेटीएम के आईपीओ की लिस्टिंग के हश्र को देखकर आईपीओ लॉन्च करने वाली सभी कंपनियां बेहद सतर्क हो गई हैं. 


Rakesh और Rekha Jhunjhunwala के पास 17.26% हिस्सेदारी


स्टार हेल्थ में इसके प्रोमोटर की हिस्सेदारी 62.80 फीसदी है, जिसमें राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुवाला की साथ में 17.26 फीसदी हिस्सेदारी है. राकेश झुनझुनवाला के पास स्टार हेल्थ के कुल 7.68 शेयर हैं जो 14 फीसदी हिस्सेदारी है और उनकी पत्नी के पास 1.78 करोड़ शेयर हैं जो कुल 3.26 फीसदी हिस्सेदारी बनता है. राकेश झुनझुनवाला ने मार्च 2019 में 158.28 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से हिस्सेदारी खऱीदी थी. कंपनी के दूसरे प्रोमोटर Safecrop Investments India LLP की 45.32% हिस्सेदारी है. 


7500 करोड़ का IPO


स्टार हेल्थ में 2000 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू जारी किया जाएगा वहीं 5500 करोड़ रुपये मौजूदा शेयरधारकों द्वारा offer for sale में आईपीओ के जरिये बेचा जाएगा.  आईपीओ से जुटाये गये पैसे को कंपनी अपने कैपिटल बेस को बढ़ाने में लगायेगी.  


2021 का तीसरा बड़ा IPO


आपको बता दें 2021 में अब तक आये सभी आईपीओ में स्टार हेल्थ का आईपीओ पेटीएम और जोमैटो के बाद तीसरी सबसे बड़ी आईपीओ होगी. पेटीएम और जोमैटो ने बाजार से आईपीओ के जरिये 18,500 करोड़ रुपये और 9,375 करोड़ रुपये जुटाये थे. 


ये भी पढ़े: 


Airtel Prepaid Mobile Tariff Hike: मोबाइल रिचार्ज कराना हुआ महंगा, एयरटेल ने बढ़ाया प्रीपेड टैरिफ, अब दूसरी कंपनियों की बारी!


PM Kisan: क्रिसमस से पहले करोड़ों किसानों को मिलने वाली है बड़ी खुशखबरी, खाते में आने वाले हैं इतने रुपये, चेक करें