Rakesh Jhunjhunwala backed Star Health IPO: शेयर बाजार के Big Bull राकेश झुनझुनवाला ( Rakesh Jhunjhunwala) की हिस्सेदारी वाली हेल्थ इंश्योरेंस क्षेत्र ( Health Insurance) की दिग्गज कंपनी Star Health and Allied Insurance Company का आईपीओ ( Initial Public Offering) मंगलवार को खुलने जा रहा है.
आईपीओ की डिटेल्स
स्टार हेल्थ एंड अलाइंड इंश्योरेंस का आईपीओ 30 नवंबर को खुलेगा और 2 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी की आईपीओ के जरिए 7500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. स्टार हेल्थ के आईपीओ का प्राइस बैंड तय हो चुका है. स्टार हेल्थ के आईपीओ का प्राइस बैंड 870 से 900 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. 2021 का ये तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ है. इससे पहले पेटीएम 18,300 करोड़ रुपये और जोमैटो 9375 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू लेकर आई थी.
राकेश झुनझुनवाला कनेक्शन
लेकिन क्या आप जानते हैं शेयर बाजार के Big Bull Rakesh Jhunjhunwala के पास Star Health and Allied Insurance Company के 8.23 करोड़ शेयर और 14.98 फीसदी हिस्सेदारी है. उन्होंने मार्च 2019 से लेकर नवंबर 2021 के बीच नौ ट्रांजैक्शन में 155.28 रुपये प्रति शेयर के भाव पर स्टार हेल्थ में हिस्सेदारी खरीदी. पिछले एक साल में उन्होंने 256.44 रुपये प्रति शेयर पर 93,24,087 शेयर खरीदें है.
32 महीने में 6 गुना हुआ निवेश
स्टार हेल्थ के आईपीओ का प्राइस बैंड तय हो चुका है. स्टार हेल्थ के आईपीओ का प्राइस बैंड 870 से 900 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसका अर्थ हुआ कि केवल 32 महीनों में ही राकेश झुनझुनवाला का स्टार हेल्थ में निवेश 6 गुणा तक बढ़ चुका है. इतना ही नहीं राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास भी Star Health के 1.78 करोड़ शेयर हैं जो कि 3.23 फीसदी बनता है. मतलब बिग बुल और उऩकी पत्नी की कुल 17.26 फीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी के दूसरे प्रोमोटर Safecrop Investments India LLP की 45.32% हिस्सेदारी है.
ये भी पढ़ें