Rakesh Jhunjhunwala Profile: चार्टड अकाउंटेंट से शेयर बाजार के जादूगर तक का सफर, कुछ ऐसी थी राकेश झुनझुनवाला की कहानी
राकेश झुनझुनवाला ने साल 1985 में सबसे पहला कदम शेयर मार्केट में रखा था. इसके पीछे की कहानी भी बहुत दिलचस्प है.
Rakesh Jhunjhunwala Death: देश के सबसे सफल निवेशकों में से एक और दिग्गज कारोबारी राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का आज सुबह निधन हो गया. उन्होंने मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली. इससे पहले उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर्स उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. बताया जा रहा है कि उनकी मौत मल्टी ऑर्गन फेल्योर की वजह से हुई है. उनकी तबीयत खराब होने के बाद ही उन्हें कल शाम में मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
पिता ने पैसे देने से कर दिया था मना
राकेश झुनझुनवाला का जन्म मुंबई में साल 1960 में हुआ था. उनके पिता इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में काम करते थे. इसके साथ ही उनके पिता को भी शेयर मार्केट में पैसे निवेश करते थे.राकेश झुनझुनवाला ने साल 1985 में में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया से सीए का कोर्स किया. अपने पिता की तरह की उन्हें भी शेयर मार्केट में पैसे लगाने का शौक था.
मार्केट में पैसे लगाने के लिए जब उन्होंने पैसे की मांग की तो उनके पिता ने मना कर दिया. इसके बाद साल 1985 में सबसे पहला कदम शेयर मार्केट में रखा था.राकेश झुनझुनवाला ने केवल 5 हजार रुपये से शेयर मार्केट में निवेश की शुरुआत की थी. टाटा के शेयर में पैसे लगाकर वह मार्केट किंग बने थे. बाद में उन्हें मार्केट का 'बिग बुल' कहा जाने लगा. उन्हें मार्केट का जादूगर समझा जाता था.
टाटा के शेयर्स ने बनाया बड़ा
शेयर बाजार में कदम रखने के बाद साल 1986 में राकेश झुनझुनवाला ने अपना पहला प्रॉफिट कमाया. उनकी पहली कमाई टाटा के शेयर से हुई थी. केवल 43 रुपये का टाटा टी का शेयर खरीद कर उन्होंने ने इसे 143 रुपये में बेचा. इसके बाद वह धीरे-धीरे मार्केट के बड़े किंग बनकर उभरें. साल 1986 से 89 तक उन्होंने शेयर मार्केट से जबरदस्त कमाई की. इसके बाद साल 2003 में उन्होंने एक बार फिर टाटा कंपनी पर भरोसा जताते हुए टाइटन कंपनी (Titan Company) में पैसे इन्वेस्ट किए जिसके बाद उनकी किस्मत बदल गई. उस समय टाइटन कंपनी के शेयर राकेश झुनझुनवाला ने केल 3 रुपये में खरीदे जिसका दाम 2,472 रुपये प्रति शेयर है.
भारत के सबसे अमीर 50 लोगों की लिस्ट में शामिल
Forbes हर साल दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी करता है जिसमें राकेश झुनझुनवाला का नाम भी शामिल है. वह भारत के सबसे अमीर उद्योगपतियों की लिस्ट में शामिल है. वह भारत के 36वें सबसे अमीर व्यक्ति थें. उनकी कुल नेट वर्थ 40 हजार करोड़ रुपये की है. इन्हें भारत का वारेन बफेट कहा जाता है. आज के समय में उनकी प्रोफाइल में कई कंपनियां जैसे टीवी18, डीबी रियल्टी, इंडियन होटल्स, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस,एस्कॉर्ट्स लिमिटेड, टाइटन आदि जैसे कई कंपनियां शामिल थी.
अकासा एयरलाइंस से टाटा की दी टक्कर
झुनझुनवाला ने कुछ दिन पहले ही अपनी एयरलाइंस शुरू की थी जिसका नाम है आकासा एयर (Akasa Air). दिलचस्प बात ये है कि इस एयरलाइंस के द्वारा वह देश की बड़ी एविएशन सेक्टर की कंपनी टाटा को टक्कर देने जा रहे थे. हाल ही में टाटा ने भी एयर इंडिया को भी खरीदा था. ऐसे में टाटा और आकासा एयर का सीधा मुकाबला होने वाला था.
ये भी पढ़ें-