Raeksh Jhunjhunwala: स्टॉक मार्केट की दुनिया के दिग्गज राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया. वह एक ऐसे सफल निवेशक थे जिनके द्वारा चुने शेयर के भाव आसमान की ऊंचाइयां छूते थे. उनके शेयर कई बार एक ही दिन में बेतहाशा कमाई करा देते थे. इस आर्टिकल में हम स्टॉक मार्केट के बिग-बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला की एक दिन में हुई रिकॉर्ड तोड़ कमाई के बारे में आपको बताएंगे-
जब एक दिन और मिनटों में भी कमाए अरबों-
- पिछले ही महीने यानी कि जुलाई में राकेश झुनझुनवाला के 'टाइटन' और 'स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस' सहित उनके पोर्टफोलियो में इतना जबरदस्त उछाल आया कि एक ही दिन में उन्हें 1 हजार करोड़ से भी ज्यादा की कमाई हुई.
- इसी साल 21 जून को उन्होंने टाटा मोटर्स और टाइटन के स्टॉक से 590 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
- इसी साल फरवरी महीने में मात्र दो दिन में टाइटन के ही शेयर के जरिए उन्हें 618 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी.
- 2022 में ही फरवरी में सिर्फ दस मिनट के भीतर दो कंपनियों के शेयर के बलबूते ही उनकी 186 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी.
कहे जाते थे स्टॉक मार्केट के बिग बुल-
- सटीक निवेश और जबरदस्त मुनाफा कमाने के चलते राकेश झुनझुनवाला को स्टॉक मार्केट का बिग-बुल कहा गया है. उनका जन्म तेलंगाना के हैदराबाद में हुआ था. उन्हें शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव की गहरी समझ थी.
- उनके द्वारा खरीदे गए शेयर उन्हें जबरदस्त मुनाफा देते थे. यही कारण था कि लोगों ने उन्हें 'बाजार का जादूगर' भी कहा. राकेश झुनझुनवाला ऐसी शख्सियत थे जो अपने शेयर्स से आमतौर पर मुनाफा ही कमाते.
- ये उनकी योग्यता ही थी जब बहुत से लोग नुकसान उठा रहे होते तब वह मुनाफा कमाते थे. उनके निधन पर प्रधानमंत्री सहित देश की तमाम बड़ी हस्तियों ने दुख जताया है.