Akasa Airlines of Rakesh Jhunjhunwala: देश में बिग बुल (Big Bull) नाम से प्रसिद्ध बड़े निवेशक (Big Investor) राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) एक एयरलाइन्स कंपनी खोलने जा रहे हैं. इस एयरलाइन्स का नाम उन्होंने आकासा (Akasa Air) रखा है. यह एयरलाइन्स सबसे लो कॉस्ट कैरियर (Ultra Low Cost Carrier) शुरू करने जा रहा है. इसके साथ ही विमानन कंपनी गोएयर (GoAir) भी अल्ट्रा लो कॉस्ट कैरियर बनाने की तैयारी कर रहा है. गौरतलब है कि केंद्र सरकार (Central Government) ने हाल ही में इसे मंजूरी दी है. यह एयरलाइन्स 2022 की गर्मियों से ऑपरेट करना शुरू करेगा. आपको बता दें कि अल्ट्रा लो कॉस्ट कैरियर (Ultra Low Cost Carrier) के जरिए हवाई यात्रा को सस्ता बनाने की कोशिश की जा रही है. इसमें बेसिक टिकट सस्ता होता है. लेकिन, बाकि हवाई सुविधाओं के लिए आपको पे करना पड़ेगा. इस कारण यह हवाई यात्रा सस्ती हो जाएगी.


जानें क्या है अल्ट्रा लो कॉस्ट कैरियर?
अल्ट्रा लो कॉस्ट कैरियर के जरिए हवाई यात्रा को सस्ता और सबकी पहुंच में बनाने की कोशिश की जाती है. इसमें आपको केवल जरूरी सुविधाओं के लिए ही पैसे देने होंगे. इसके अलावा बाकि सर्विसेस के लिए आपको अगल से भुगतान करना पड़ेगा. इस विमान में विज्ञापन के खर्च को ज्यादा रखा जाता है यात्रियों को कम फेयर देना पड़ता है. इस विमान में फोल्डेबल सीट बैक ट्रेज, पेपर कप, फूड पैकेजिंग आदि पर भी विज्ञापन होते हैं. इसमें बेसिक सुविधाओं पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है.


ULCC सर्विस के सामने यह है चुनौती
कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बाद से हवाई यात्रा पर बहुत बुरा असर पड़ा है. ऐसे में लो कॉस्ट कैरियर्स को अपना मार्केट बनाने की बहुत बड़ी चुनौती है. ULCC एयरलाइन्स में फेयर में बैगेज और फूड सर्विस शामिल नहीं होते हैं. ऐसी एयरलाइन्स का मकसद लोगों को कम से कम पैसों में अपने गंतव्य तक पहुंचाने का है.  


भारत में इसकी शुरुआत इस तरह हुई थी
आपको बता दें कि सस्ते हवाई सफर की शुरुआत देश में एयर डेक्कन ने की थी. इसके बाद 2007 में शराब कारोबारी विजय माल्या की कंपनी किंगफिशर ने इस एयरलाइंस को खरीद लिया. साल 2011 में यह कंपनी बंद हो गई.


ये भी पढ़ें-


IMPS Transaction Limit: आरबीआई ने IMPS ट्रांजैक्शन की लिमिट में की बढ़ोतरी, 5 लाख तक कर सकेंगे लेनदेन


आपका Paytm वाला मोबाइल हो गया है चोरी, इन आसान Steps को अपनाकर करें अपने अकाउंट को ब्लॉक