Rare Enterprises Update: सफल रहा बिगबुल राकेश झुनझुनवाला का Singer India में निवेश का आखिरी दांव, दो दिनों में स्टॉक 44% चढ़ा
Rare Enterprises Latest News: मंगलवार को सिंगर इंडिया का शेयर 69.15 रुपये पर क्लोज हुआ था और बुधवार को 82.95 रुपये पर जा पहुंचा है. केवल दो ट्रेडिंग सेशन में शेयर में 44 फीसदी का उछाल आ चुका है.
Rare Enterprises Picks Stake In Singer India: शेयर बाजार के बिगबुल रहे राकेश झुनझुनवाला के निधन के बाद उनकी कंपनी Rare Enterprises ने मंगलवार 16 अगस्त 2022 को बीएसई पर लिस्टेड कंपनी Singer India के शेयर खरीदे. उसके बाद से Singer India के शेयर में जारी तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को शेयर 20 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ था. और बुधवार को भी शेयर में 19 फीसदी के करीब तेजी तेजी जा रही है. दो ट्रेडिंग सेशन में शेयर 44 फीसदी चढ़ चुका है.
Singer India में निवेश का फैसला राकेश झुनझुनवाला ने पिछले हफ्ते ही लिया था.Singer India में निवेश का फैसला बिगबुल के निवेश का आखिरी फैसला माना जा रहा है. रविवार 14 अगस्त, 2022 को अचानक उनका निधन हो गया. मंगलवार को उनकी कंपनी Rare Enterprises ने Singer India बल्क डील में 10 फीसदी शेयर खरीदा.
Rare Enterprises ने Singer India में 42,50,000 शेयर खरीदे जो कि 10 फीसदी हिस्सेदारी बनता है. Rare Enterprises के Singer India में निवेश के बाद से शेयर में गजब की तेजी देखी जा रही है. बुधवार को भी शेयर में 20 फीसदी की तेजी रही. मंगलवार को शेयर 69.15 रुपये पर क्लोज हुआ था और बुधवार को 82.95 रुपये पर जा पहुंचा है. केवल दो ट्रेडिंग सेशन में शेयर में 44 फीसदी का उछाल आ चुका है.
बहरहाल राकेश झुनझुनवाला का जाना भारतीय शेयर बाजार के लिए बड़े नुकसान के तौर पर देखा जा रहा है. वे अपने शानदार निवेश के आइडिया के लिए जाने जात थे. वे बाजार में लंबी अवधि के निवेश के पक्षधर रहते हैं. उन्होंने टाइटन, टाटा मोटर्स और डेल्टा कोर्प जैसी कंपनियों में निवेश किया हुआ था. साथ ही कई स्टार्टअप्स में भी वे निवेशित थे. पॉलिसी बाजार, मेट्रो ब्रांड और नजारा टेक्नोलॉजी जैसी कंपनियां जिसमें उन्होंने निवेश किया था वे बीते साल शेयर बाजार में लिस्ट हुई है.
ये भी पढ़ें
Salary Hike In 2023: कॉरपोरेट जगत 2023 में औसतन 10 फीसदी तक बढ़ा सकता है वेतन!