(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rakesh Jhunjhunwala Multibagger: जानिए कैसे केवल 32 महीनों में राकेश झुनझुनवाला का इस कंपनी में निवेश हुआ 6 गुणा
Rakesh Jhunjhunwala: राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी की स्टार हेल्थ में 17.26 फीसदी हिस्सेदारी है जो उन्होंने 32 महीनों में खरीदी. और उनका अब तक निवेश 6 गुणा हो चुका है.
Rakesh Jhunjhunwala Gems: शेयर बाजार के Big Bull राकेश झुनझुनवाला ( Rakesh Jhunjhunwala) की जिन कंपनी पर नजर पड़ जाती है और उसमें उन्होंने निवेश कर दिया तो कंपनी में उनका निवेश दिन दोगुनी रात चौगुनी के रफ्तार से बढ़ जाती है. हेल्थ इंश्योरेंस ( Health Insurance) सेक्टर की कंपनी Star Health and Allied Insurance Company का 7500 करोड़ रुपये का आईपीओ ( Initial Public Offering) 30 नवंबर से खुलने जा रहा है.
लेकिन क्या आप जानते हैं शेयर बाजार के Big Bull Rakesh Jhunjhunwala के पास Star Health and Allied Insurance Company के 8.23 करोड़ शेयर और 14.98 फीसदी हिस्सेदारी है. उन्होंने मार्च 2019 से लेकर नवंबर 2021 के बीच नौ ट्रांजैक्शन में 155.28 रुपये प्रति शेयर के भाव पर स्टार हेल्थ में हिस्सेदारी खरीदी. पिछले एक साल में उन्होंने 256.44 रुपये प्रति शेयर पर 93,24,087 शेयर खरीदें है.
32 महीने में 6 गुना हुआ निवेश
स्टार हेल्थ के आईपीओ का प्राइस बैंड तय हो चुका है. स्टार हेल्थ के आईपीओ का प्राइस बैंड 870 से 900 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसका अर्थ हुआ कि केवल 32 महीनों में ही राकेश झुनझुनवाला का स्टार हेल्थ में निवेश 6 गुणा तक बढ़ चुका है. इतना ही नहीं राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास भी Star Health के 1.78 करोड़ शेयर हैं जो कि 3.23 फीसदी बनता है. मतलब बिग बुल और उऩकी पत्नी की कुल 17.26 फीसदी हिस्सेदारी है.
7500 करोड़ का IPO
स्टार हेल्थ में 2000 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू जारी किया जाएगा वहीं 5500 करोड़ रुपये मौजूदा शेयरधारकों द्वारा offer for sale में आईपीओ के जरिये बेचा जाएगा. आईपीओ से जुटाये गये पैसे को कंपनी अपने कैपिटल बेस को बढ़ाने में लगायेगी. आईपीओ के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से स्टार हेल्थ का वैल्युएशन 51,000 करोड़ रुपये यानि 7 बिलियन डॉलर का होता है. अगर निवेशकों के ये आईपीओ रास आया और अच्छी Listing Gain हुई तो राकेश और रेखा झुनझुनवाला का निवेश कई गुना बढ़ सकता है.
2021 का तीसरा बड़ा IPO
आपको बता दें 2021 में अब तक आये सभी आईपीओ में स्टार हेल्थ का आईपीओ पेटीएम और जोमैटो के बाद तीसरी सबसे बड़ी आईपीओ होगी. पेटीएम और जोमैटो ने बाजार से आईपीओ के जरिये 18,500 करोड़ रुपये और 9,375 करोड़ रुपये जुटाये थे.
यह भी पढ़ें: