Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: सिर्फ दस मिनट और ‘बिग बुल’ ने इस शेयर में गंवा दिए 318 करोड़ रुपये, जानें क्या हुआ?
Share Market News: कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार सुबह के सौदों में पिछड़ गया. इस बीच राकेश झुनझुनवाला ने बाजार खुलने के 10 मिनट के अंदर ही 318 करोड़ गंवा दिए.
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार सुबह के सौदों में पिछड़ गया. इस मंदी से भरे शेयर बाजार में, राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) को टाइटन (Titan) कंपनी के शेयरों में बाजार खुलने के 10 मिनट के भीतर लगभग ₹318 करोड़ का नुकसान हुआ. टाइटन कंपनी के शेयर की कीमत आज ₹2,336 के स्तर पर खुली और सुबह 9:25 बजे ₹2,283.65 प्रति शेयर के स्तर पर गिर गई - आज ओपनिंग बेल के ठीक 10 मिनट बाद.
टाइटन कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी
टाइटन कंपनी के शेयर की कीमत कल एनएसई पर ₹2,357.25 प्रति शेयर के स्तर पर बंद हुई थी और आज यह बाजार खुलने के 10 मिनट बाद ₹2,283.65 पर गिर गई, इस अवधि में प्रति शेयर ₹73.60 की गिरावट आई.
जुलाई से सितंबर 2021 तिमाही के लिए टाइटन कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, इस टाटा कंपनी में राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी है. राकेश झुनझुनवाला के पास टाइटन कंपनी के 3,37,60,395 शेयर हैं, जो कंपनी की कुल जारी चुकता पूंजी का 3.80 प्रतिशत है. इसी तरह रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी के 95,40,575 शेयर या कंपनी में 1.07 फीसदी हिस्सेदारी है. यानी राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन कंपनी के 4,33,00,970 शेयर हैं.
राकेश झुनझुनवाला को हुआ इतना घाटा
झुनझुनवाला के पास 4,33,00,970 टाइटन कंपनी के शेयर हैं और शेयर बाजार खुलने के 10 मिनट के भीतर ₹73.60 प्रति शेयर घाटा हुआ, इस टाटा स्टॉक में स्लाइड के कारण राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति में लगभग ₹318 करोड़ (₹73.6 x 4,33,00,970) की सेंध लगी है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)