Rakesh Jhunjhunwala portfolio: काश आपने भी शेयर बाजार ( Stock Market) के बिग बुल ( Big Bull) राकेश झुनझुनवाला ( Rakesh Jhunjhunwala) के नक्शे कदम पर चलते हुए टाटा समूह ( Tata Group) के इस शेयर में दो दशक पहले केवल 20,000 रुपये निवेश किया होता तो आप आज करोड़पति बन गए होते. हम बात कर रहे हैं टाटा समूह की कंपनी टाइटन कंपनी ( Titan Company) के शेयर की. केवल 20 सालों में टाइटन का शेयर 4.03 रुपये से बढ़कर 2138 रुपये पर जा पहुंचा है. यानि दो दशकों में टाइटन ने अपने निवेशकों को 53,000 फीसदी का रिटर्न दिया है.
मल्टीबैगर स्टॉक का कमाल
शेयर बाजार में अगर किसी निवेशक ने लंबी अवधि के लिए अच्छे समूह के कंपनी के शेयर में निवेश करता है तो हमेशा वो शेयर निवेशक के लिए मल्टीबैगर ( Multibagger) साबित हुआ है. 5 साल पहले किसी ने टाइटन कंपनी का शेयर खरीदा होता तो उसे 315 फीसदी का रिटर्न मिलता. इस दौरान टाइटन ने 516 रुपये से 2138 रुपये का सफर तय किया है. अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले टाइटन का शेयर खरीदा होता तो उसे 870 फीसदी का रिटर्न मिलता. एक दशक में शेयर ने 221 रुपये से 2138 रुपये का सफर तय किया है. और 20 सालों में शेयर ने 530 गुना रिटर्न निवेशकों को दिया है. इस अवधि में टाइटन का शेयर 4.03 रुपये से 2138 रुपये तक जा पहुंचा है.
10,000 बन गए 53 लाख रुपये
अगर आपने टाइन के शेयर में 10,000 रुपये 20 साल पहले निवेश किया हुआ होता तो आपका निवेश 53 लाख रुपये हो गया होता. अगर आपने 10 साल पहले 10,000 रुपये निवेश किया हुआ होता तो आपका निवेश 97,000 रुपये हो गया होता. और पांच साल पहले भी आपने 10,000 रुपये निवेश किया हुआ होता तो आपका निवेश 41,500 रुपये हो गया होता.
बिग बुल के पास है इतनी हिस्सेदारी
आपको बता दें टाइटन कंपनी में राकेश झुनझुनलाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला दोनों ही का निवेश है. जिसमें राकेश झुनझुनवाला के पास टाइटन के कुल 3,53,10,395 शेयर है जो कि कुल कंपनी में शेयर होल्डिंग का 3.98 फीसदी बनता है. वही रेखा झुनझुनवाला के पास 95,40,575 सेयर है जो कि 1.07 फीसदी हिस्सेदारी बनता है. यानि दोनों पति-पत्नी को मिलाकर टाइटन में 5.05 फीसदी हिस्सेदारी है.
2022 में फीका प्रदर्शन
हालांकि 2022 में टाइटन के शेयर ने निवेशकों को निराश किया है. इस अवधि में शेयर के भाव में 15 फीसदी की गिरावट आई है. दरअसल महंगाई, रूस यूक्रेन युद्ध और महंगे होते कर्ज के चलते शेयर बाजार में भारी गिरावट है जिसका असर टाइटन के शेयर पर भी पड़ा है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें
Multibagger Stocks: जानिए किन 4 मल्टीबैगर आईटी स्टॉक ने 1 साल में किया है निवेशकों का पैसा डबल