Rakesh Jhunjhunwala portfolio stock: शेयर बाजार (Stock Market) ने इस साल निवेशकों को बंपर फायदा कराया है अगर आप भी आने वाले दिनों में बाजार में पैसा लगाने के लिए कोई स्टॉक देख रहे हैं तो राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो के शेयर फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare share price) में आप पैसा लगा सकते हैं. बाजार में कई रिटेल निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala stock) पोर्टफोलियो को फॉलो करते हैं. मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, फोर्टिस हेल्थकेयर का शेयर प्राइस आने वाले दिनों में 20 फीसदी तक चढ़ सकता है.
20 फीसदी तक की आ सकती है तेजी
एक्सपर्ट के मुताबिक, इस शेयर का चार्ट पैटर्न काफी पॉजिटिव दिख रहा है. जल्द ही इसमें 300 से 302 रुपये का फ्रेश ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है. बाजार के जानकारों ने निवेशकों को इस शेयर को मौजूदा स्तरों पर खरीदने की सलाह दी है और कहा है कि आने वाले दिनों में यह स्टॉक 20 फीसदी तक बढ़ सकता है.
340 रुपये तक जा सकता है स्टॉक
शॉर्ट टर्म इस शेयर के प्राइस पर बोलते हुए च्वाइस ब्रोकिंग के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बगड़िया ने कहा कि फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयर्स 260 रुपये ऊपर बने रहने के बाद चार्ट पैटर्न पर काफी पॉजिटिवदिख रहे हैं. यह जल्द ही ₹300 से ₹302 के ऊपर ब्रेकआउट दे सकता है. इस ब्रेकआउट के बाद राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो स्टॉक शॉर्ट टर्म में जल्द ही ₹340 तक जा सकता है. कोई भी इस काउंटर को ₹260 प्रति शेयर के लेवल पर स्टॉप लॉस बनाए रखते हुए ₹340 के एक महीने के लक्ष्य के लिए मौजूदा बाजार मूल्य पर खरीद सकता है.
एक हफ्ते में आई 11 फीसदी की तेजी
उन्होंने कहा कि फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयरों में एक हफ्ते में करीब 11 फीसदी की तेजी आई है और इसलिए कुछ मुनाफावसूली हो सकती है, लेकिन ₹260 के मजबूत समर्थन के रूप में काम करने की उम्मीद है और इसलिए काउंटर में कोई भी गिरावट निवेशकों के लिए खरीदारी का एक अच्छा अवसर हो सकता है.
जानें क्या बोले एक्सपर्ट
शेयरइंडिया में रिसर्च हेड और वाइस प्रेसिडेंट रवि सिंह ने कहा, "फोर्टिस हेल्थकेयर वर्तमान में लगभग ₹280 के स्तर पर कारोबार कर रहा है और इस साल अगस्त में इसने ₹303.80 का रिकॉर्ड स्तर बनाया था. शेयरइंडिया के रवि सिंह ने कहा कि आने वाले सत्रों में फोर्टिस हेल्थकेयर का स्टॉक अस्थिर रह सकता है, लेकिन ₹250 से ₹260 के मजबूत समर्थन क्षेत्र के बरकरार रहने की उम्मीद है. उन्होंने फोर्टिश हेल्थकेयर के शेयरधारकों को काउंटर पर बने रहने की सलाह दी क्योंकि स्टॉक मध्यम से लंबी अवधि में भी ऊपर की ओर बढ़ सकता है.
राकेश झुनझुनवाला के पास 4.23 फीसदी हिस्सेदारी
जुलाई से सितंबर 2021 तिमाही के लिए फोर्टिस हेल्थकेयर शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला के पास कंपनी के 3,19,50,000 शेयर हैं, जो कंपनी की कुल जारी पूंजी का 4.23 फीसदी है.
डिस्क्लेमर- यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी इन जगहों पर पैसा लगाने की कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.