Multibagger Stock: Rakesh Jhunjhunwala के पोर्टफोलियो वाला ये स्टॉक दे सकता है 142 फीसदी तक का रिटर्न
Multibagger Share: Rakesh Jhunjhunwala के पोर्टफोलियो वाला स्टॉक Jubilant Ingrevia 142% का रिटर्न निवेशकों को दे सकता है. Edelweiss ने 1006 रुपये का लक्ष्य दिया है जो अभी 447 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
![Multibagger Stock: Rakesh Jhunjhunwala के पोर्टफोलियो वाला ये स्टॉक दे सकता है 142 फीसदी तक का रिटर्न Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Stock Jubilant Ingrevia Can Give 142 Percent Return Multibagger Stock: Rakesh Jhunjhunwala के पोर्टफोलियो वाला ये स्टॉक दे सकता है 142 फीसदी तक का रिटर्न](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/11/5104efbbe6b8daf489b138aa35926c26_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Multibagger Stock: शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखी जा रही है. ऐसे में निवेशक परेशान हैं कि वे कहां निवेश करें, किस शेयर में पैसा लगाएं जिससे उन्हें मल्टीबैगर रिटर्न मिले. ऐसे में शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक Rakesh Jhunjhunwala के पोर्टफोलियो वाला एक स्टॉक अगले कुछ दिनों में 142 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दे सकता है. राकेश झुनझुनझुवाला के पोर्टफोलियो वाले इस स्टॉक का नाम है Jubilant Ingrevia जो फार्मा और एग्रो-केमिकल्स सेक्टर की कंपनी है. ब्रोकेरज फर्म Edelweiss Securities ने Jubilant Ingrevia के शेयर को खरीदने की सलाह दी है. Edelweiss Securities ने निवेशकों को 1006 रुपये तक के लक्ष्य के साथ Jubilant Ingrevia को खरीदने की सलाह दी है.
केवल Edelweiss Securities ही नहीं बल्कि दूसरे ब्रोकरेज हाउस भी शेयर को लेकर बुलिश हैं. Angel One के मुताबिक मौजूदा लेवल से शेयर डबल हो सकता है. Angel One ने शेयर के 837 रुपये तक जाने की भविष्यवाणी की है. बुधवार के कारोबार सत्र में Jubilant Ingrevia का शेयर 1.57 फीसदी की उछाल के साथ 447 रुपये पर क्लोज हुआ है. शेयर का उच्चतम स्तर 838 रुपये है.
राकेश झुनझुनवाला का एक दौर में Jubilant Ingrevia में 6.3 फीसदी हिस्सेदारी थी. लेकिनराकेश झुनझुनवाला ने Jubilant Ingrevia में अपनी हिस्सेदारी को 6.3 फीसदी से घटाकर 4.7 फीसदी कर दिया है. Jubilant life को डिमर्जर हुआ था जिसके बाद Jubilant Ingrevia और Jubilant Pharma दो कंपनियां बनी. Jubilant Ingrevia की स्टॉक एक्सचेंज पर इसी साल मार्च 2021 में लिस्टिंग हुई थी. Jubilant Ingrevia की लिस्टिंग 271 रुपये प्रति शेयर पर हुई थी. तब से लेकर अबतक इस शेयर ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है.
Jubilant Ingrevia तीन बिजनेस वर्टिकल में मौजूद है जिसमें स्पेशियालटी केमिकल्स, न्यूट्रिशन - हेल्थ बिजनेस और लाइफ साइंस केमिकल्स शामिल है. कंपनी का 50 फीसदी रेवेन्यू लाइप साइंस केमिकल डिविजन से आता है. स्पेशियालटी केमिकल्स, से 32 फीसदी और न्यूट्रिशन - हेल्थ बिजनेस से 18 फीसदी रेवेन्यू हासिल होता है. कंपनी पाइरीडीन-आधारित उत्पादों के प्रमुख उत्पादक कंपनियों में से एक है जिसका उपयोग विटामिन, रंजक, दवाओं और अन्य आर्गेनिक कम्पाउंड के निर्माण में किया जाता है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें
Mamaearth IPO News: आईपीओ के जरिए 300 मिलियन डॉलर रकम जुटाने की तैयारी में Mamaearth
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)