Delta Corp Share: GST काउंसिल के एक फैसले से राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो वाले स्टॉक्स धड़ाम, 25% गिरा डेल्टा कोर्प
GST Council: वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में ऑनलाइन गेमिंग, कैसिनो और हॉर्स रेसिंग पर 28 फीसदी का जीएसटी लगा दिया गया.
![Delta Corp Share: GST काउंसिल के एक फैसले से राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो वाले स्टॉक्स धड़ाम, 25% गिरा डेल्टा कोर्प Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Stocks Delta Corp Nazara Tech Slips Due To 28 Percent GST On Casino Online Gaming Delta Corp Share: GST काउंसिल के एक फैसले से राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो वाले स्टॉक्स धड़ाम, 25% गिरा डेल्टा कोर्प](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/12/7294516f50f4b6f68d7fd28ce751a6091689168951589267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
GST On Online Gaming And Casinos: मंगलवार को जीएसटी काउंसिल (GST Council) ने ऑनलाइन गेमिंग, कैसिनो और हॉर्स रेसिंग पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने का फैसला क्या लिया, बुधवार के कारोबारी सत्र में कैसिनो कंपनी डेल्टा कोर्प के स्टॉक (Delta Corp Share) में सुमानी आ गई. डेल्टा कोर्प का शेयर इंट्राडे 25 फीसदी तक औंधे मुंह नीचे जा लुढ़का. गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजी के शेयर पर भी जीएसटी ( Goods And Services Tax) लगाने के फैसले की मार पड़ी है. शेयर बाजार के बिगबुल राकेश झुनझनवाला की दोनों ही स्टॉक में होल्डिंग है.
25 फीसदी लुढ़का डेल्टा कोर्प
जीएसटी काउंसिल के कैसिनो पर 28 फीसदी जीएसटी (GST) लगाने के फैसले के चलते डेल्टा कोर्प के शेयर पर जबरदस्त बिकवाली बुधवार का कारोबारी सत्र में देखने को मिली है. मंगलवार के क्लोजिंग प्राइस 246.70 रुपये से स्टॉक इंट्राडे सीधे 181.70 रुपये तक नीचे जा लुढ़का. यानि दिन के ट्रेड में शेयर 26 फीसदी या 65 रुपये तक नीचे जा लुढ़का. बाजार बंद होने पर शेयर 23.19 फीसदी की गिरावट के साथ 189.50 रुपये पर बंद हुआ है. डेल्टा कोर्प के शेयर में एक दिन में ये सबसे बड़ी गिरावट है. इससे पहले कंपनी ने एक साल लो प्राइस 172.30 रुपये था जो 12 जुलाई 2022 को देखने को मिला था.
नजारा भी फिसला
ऑनलाइन गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज का शेयर भी भारी गिरावट के साथ खुला. मंगलवार के प्राइस 706.50 रुपये के लेवल से शेयर बुधवार को सीधे 640 रुपये पर गिरकर खुला. लेकिन इसके बाद स्टॉक में रिकवरी देखी गई. और बाजार बंद होने पर शेयर 2.55 फीसदी की गिरावट के साथ 688.45 रुपये पर क्लोज हुआ है.
जीएसटी लगाने के फैसले से इंडस्ट्री निराश
दरअसल वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन की अध्यक्षता में हुई जीएसटी कांउसिल की बैठक में ऑनलाइन गेमिंग, कैसिनो और हॉर्स रेसिंग पर 28 फीसदी का एक समान जीएसटी लगाने का फैसला लिया गया है. इंडस्ट्री का मानना है कि इससे ऑनलाइन गेमिंग और कैसिनो इँडस्ट्री पर असर पड़ सकता है. इसी डर के चलते स्टॉक में भारी बिकवाली देखने को मिली है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)