Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: 'बिग बुल' का यह स्टॉक एक साल में 180% से अधिक बढ़ गया, क्या आप लगाएंगे दांव?
Share Market News: शेयर मार्केट के जानकारों की मानें तो यह शेयर अभी और ऊपर जा सकता है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने 565 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के शेयर पर 'खरीदें' रेटिंग दी है.
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: ‘बिग बुल’ राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के शेयरों पर निवेशकों द्वारा व्यापक रूप से नज़र रखी जाती है. राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का एक हिस्सा टाटा मोटर्स लिमिटेड (Tata Motors Limited) के शेयर्स ने पिछले 12 महीनों में अपने शेयरधारकों को मल्टी-बैगर रिटर्न दिया है. शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, सितंबर 2021 तक झुनझुनवाला के पास 1.11 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
पिछले एक साल में, टाटा मोटर्स का शेयर प्राइस 165.05 रुपये से बढ़कर 470 रुपये हो गया . इस अवधि में लगभग 185 प्रतिशत रिटर्न स्टॉक ने दिया. 1,55,000 करोड़ रुपये से अधिक के बाजार पूंजीकरण के साथ, शेयर 100 दिन और 200 दिन की मूविंग एवरेज से अधिक लेकिन 5 दिन, 20 दिन और 50 दिन की मूविंग एवरेज से कम हैं.
शेयर मार्केट के जानकारों की मानें तो यह शेयर अभी और ऊपर जा सकता है. ब्रोकरेज हाउस (Brokerage house) मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने 565 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के शेयर पर 'खरीदें' रेटिंग दी है.
मोतीलाल ओसवाल को उम्मीद है कि टाटा मोटर्स को 2QFY22 के निचले स्तर से धीरे-धीरे सुधार देखना चाहिए क्योंकि आपूर्ति-पक्ष के मुद्दे आसान हो गए हैं और कमोडिटी हेडविंड स्थिर हैं (भारत के कारोबार के लिए). इसे मैक्रो रिकवरी, कंपनी-स्पसेफिक वॉल्यूम/मार्जिन ड्राइवरों, और फ्री कैश फ्लो (FCF) में तेज सुधार और JLR के साथ-साथ भारत के कारोबार में उत्तोलन के ट्रिपल फायदों से लाभ होगा.
मैक्वेरी के अनुसार, बाजार हिस्सेदारी में वृद्धि और नए लॉन्च कंपनी के लिए सकारात्मक उत्प्रेरक हैं. ब्रोकरेज फर्म ने 567 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य मूल्य के साथ स्टॉक पर 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग बनाए रखी है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)